शानदार चल रहा है बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का करियर, ऐसा रहा है प्रदर्शन
क्या है खबर?
भारत के उभरते हुए बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन को ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के पुरुष एकल फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन से सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा।
वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पांचवें भारतीय बने थे।
इस महीने की शुरुआत में लक्ष्य जर्मन ओपन जीतने से चूक गए थे।
उनके इस साल के प्रदर्शन और अब तक के करियर पर नजर डालते हैं।
एलीट ग्रुप
ऑल इंग्लैंड का फाइनल हारने वाले तीसरे भारतीय पुरुष बने लक्ष्य
बीते शनिवार को हुए पुरुष एकल के सेमीफाइनल मुकाबले में लक्ष्य ने गत चैंपियन ली जी को हराया था और ऑल इंग्लैंड के फाइनल में पहुंचने वाले प्रकाश नाथ (1947), प्रकाश पादुकोण (1980, 1981), पुलेला गोपीचंद (2001) और साइना नेहवाल (2015) के बाद पांचवें भारतीय बन गए थे।
वह प्रकाश नाथ (1947) और प्रकाश पादुकोण (1981) के बाद इस प्रतियोगिता के फाइनल में हारने वाले तीसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने हैं।
ऑल इंग्लैंड 2022
ऑल इंग्लैंड में ऐसा रहा लक्ष्य का सफर
लक्ष्य ने पहले दो मैचों में क्रमश: अपने देश के सौरभ वर्मा और डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन को सीधे गेम में हराया।
इसके बाद उन्हें चीन के लू गुआंग जु के खिलाफ वॉकओवर मिल गया।
वहीं सेमीफाइनल में लक्ष्य ने मलेशिया के ली जी जिया को 21-13, 12-21, 21-19 से हराया। यह मैच 1 घंटा 16 मिनट तक चला था।
खिताबी मुकाबले में लक्ष्य, एक्सेलसन की चुनौती को पार नहीं कर सके।
2022
इस साल लक्ष्य ने जीते हैं 11 मैच
सेन ने इस साल 13 मैच खेले हैं। उनका 2022 में 11-2 से जीत-हार का रिकॉर्ड है।
ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप से पहले सेन जर्मन ओपन के फाइनल में पहुंचे थे।
हालांकि, उन्हें कुनलावुत विटिडसर्न से 18-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।
विशेष रूप से, सेन ने सेमीफाइनल (21-13, 12-21, 22-20) में विक्टर एक्सेलसन को हराया।
क्वार्टर फाइनल में सेन ने अपने भारतीय समकक्ष एचएस प्रणय को मात दी।
इंडिया ओपन
जनवरी में जीता इंडिया ओपन
इस साल जनवरी में लक्ष्य ने विश्व चैंपियन लोह कीन यू को हराकर योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन जीता था।
उन्होंने ने सिंगापुर के शटलर को 24-22, 21-17 से हराकर पुरुष एकल का खिताब अपने नाम किया। यह उन का पहला सुपर 500 खिताब था।
भारतीय युवा शटलर ने टूर्नामेंट के फाइनल में रास्ते में एडम हाटेम एल्गामल, फेलिक्स ब्यूरस्टेड, एचएस प्रणय और एनजी त्जे योंग को हराया था।
करियर
ऐसा रहा है लक्ष्य का करियर
भारत के बेहतरीन शटलरों में से एक लक्ष्य सेन ने अपने अब तक के करियर में कुल 243 मैच (182-61) खेले हैं।
दिसंबर 2021 में लक्ष्य ने विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था।
उन्होंने 2018 में हुए युवा ओलंपिक खेलों (लड़कों के एकल) में रजत पदक हासिल किया।
अब उन्होंने ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के उपविजेता के रूप में अपने नाम एक और उपलब्धि जोड़ ली है।