इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड के आंकड़ों पर एक नजर
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए दूसरे टी-20 मैच में आक्रामक बल्लेबाजी की। लक्ष्य का पीछा करते हुए शेफर्ड ने 28 गेंदों में नाबाद 44 रन (चौका-1, छक्के-5) बनाए।
वेस्टइंडीज को जीत के लिए एक समय 29 गेंदों पर 74 रन चाहिए थे लेकिन शेफर्ड और अकील हुसैन (44*) की पारियों ने मैच रोमांचक कर दिया और कैरेबियाई टीम एक रन से मैच हार गई।
इस बीच शेफर्ड के क्रिकेटिंग करियर पर एक नजर डालते हैं।
अंतरराष्ट्रीय करियर
फिलहाल ऐसा रहा है शेफर्ड का अंतरराष्ट्रीय करियर
शेफर्ड ने नवंबर 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया था। शेफर्ड ने अब तक 10 वनडे में बल्लेबाजी में 80 रन जबकि गेंदबाजी में आठ विकेट लिए हैं।
उन्होंने साल 2020 में आयरलैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पर्दापण किया था।
शेफर्ड ने फिलहाल 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व कर लिया है, जिसमें बल्लेबाजी में 100 रन और गेंदबाजी में आठ विकेट अपने नाम किए हैं।
टी-20 क्रिकेट
टी-20 क्रिकेट में शेफर्ड ने बनाए हैं 161.08 के स्ट्राइक रेट से रन
शेफर्ड ने अब तक कुल 41 टी-20 मैच खेले हैं। मध्यम गति के तेज गेंदबाज ने 41 मैचों में 20.75 की अविश्वसनीय औसत से 49 विकेट लिए हैं। इस बीच 13 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
दूसरी तरफ शेफर्ड ने बल्ले से 161.08 की स्ट्राइक रेट से 298 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 72* के सर्वोच्च स्कोर के साथ एक अर्धशतक भी अपने नाम किया है।
CPL
कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी प्रभाव छोड़ चुके हैं शेफर्ड
शेफर्ड वेस्ट इंडीज की टी-20 लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में गुयाना अमेजन वारियर्स का प्रतिनिधित्व करते हैं।
वह 2021 के सीजन में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जिन्होंने नौ मैचों में 14.11 की औसत से 18 विकेट अपने नाम किए थे।
दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 165.15 की स्ट्राइक रेट से 109 रन बनाए थे।
शेफर्ड को 2021 के CPL टीम ऑफ द टूर्नामेंट में भी चुना गया था।
IPL 2022
IPL 2022 में बड़ी धनराशि में बिक सकते हैं शेफर्ड
शेफर्ड ने टी-20 क्रिकेट में प्रभावित किया है।
उन्होंने CPL 2021 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर में सिर्फ छह रनों का बचाव किया था।
वहीं जमैका थलाइवाज के खिलाफ उन्होंने 72* रनों की पारी खेली और तीन विकेट लिए थे।
शेफर्ड ने IPL 2022 की नीलामी के लिए अपना आधार मूल्य 75 लाख रुपये रखा है।
उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें फरवरी में होने वाली नीलामी में बड़ी धनराशि मिल सकती है।