स्टोक्स-मैकुलम के साथ इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने किया है अभूतपूर्व प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
बेन स्टोक्स के कप्तान और ब्रेंडन मैकुलम के मुख्य कोच बनने के बाद से ही इंग्लैंड की टेस्ट टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। इंग्लैंड ने शनिवार को तीन दिन के भीतर ही एकमात्र टेस्ट में आयरलैंड क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हरा दिया था। सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट इंग्लैंड की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे। आइए स्टोक्स-मैकुलम साथ में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के अभूतपूर्व प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट में सलामी बल्लेबाजों का प्रदर्शन कैसा रहा?
लॉर्ड्स के मैदान पर जहां आयरलैंड के बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरसते हुए नजर तो वहीं इंग्लिश सलामी बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे। क्रॉली और डकेट ने केवल 16.3 ओवरों में 109 रन की साझेदारी करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी। डकेट ने 178 गेंदों में करियर की सर्वश्रेष्ठ 182 रन की पारी खेली। इसके अलावा डकेट ने 45 गेंदों में 56 रन बनाए। शानदार प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड ने पहली पारी 524/4 रन पर घोषित की।
स्टोक्स-मैकुलम युग में सलामी बल्लेबाज
स्टोक्स-मैकुलम युग में सलामी बल्लेबाज काफी आक्रामक हो गए हैं। क्रॉली-डकेट ने अब तक 55 की शानदार औसत से सलामी साझेदार के रूप में 605 रन जोड़े हैं। इस बीच दोनों ने 2 बार शतकीय और 2 बार अर्धशतकीय साझेदारी निभाई है। शीर्ष क्रम में इन दोनों के साथ इंग्लैंड का औसत रन रेट 5.93 का है। 2022 के बाद से 300 से अधिक की साझेदारी के साथ किसी अन्य सलामी जोड़ी का औसत रन रेट 4.5 भी नहीं है।
इंग्लैंड की दूसरी ओपनिंग जोड़ी के आंकड़े
डकेट के पिछले साल टेस्ट टीम में लौटने से पहले क्रॉली ने एलेक्स लीस के साथ 13 पारियों में पारी की शुरुआत की थी। इन दोनों ने मिलकर 31.38 की बल्लेबाजी औसत से 2 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 408 रन बनाए थे। 4.46 की उनकी औसत रन रेट 2022 के बाद से 300 से अधिक की साझेदारी के साथ ओपनिंग जोड़ियों में क्रॉली और डकेट के बाद दूसरे स्थान पर है।
इंग्लिश सलामी बल्लेबाजों के आंकड़े
टेस्ट टीम में वापसी के बाद डकेट ने 6 मैचों में 69 की औसत और 97.18 की स्ट्राइक रेट से 690 रन बनाए हैं। 2022 के बाद कम से कम 300 रन बनाने वाले किसी अन्य ओपनर की औसत या स्ट्राइक रेट उनसे अधिक नहीं है। इस दौरान क्रॉली ने 27.69 की औसत और 72.22 की स्ट्राइक रेट से 637 रन बनाए हैं। लीज ने इस दौरान 25.15 की औसत और 55.23 की स्ट्राइक रेट से 327 रन बनाए हैं।
स्टोक्स-मैकुलम के दौर में टीम ने जीता 11वां टेस्ट मैच
स्टोक्स और मैकुलम की जोड़ी बनने के बाद से इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अब तक अपने 13 में से 11 टेस्ट मैच जीते हैं। इसमें इंग्लैंड की पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीत भी शामिल है। हालांकि, क्रिकेट के जानकारों के मानना है कि इंग्लैंड को अपनी आक्रामक शैली की वजह से वर्तमान में तो सफलता मिल रही है लेकिन भविष्य में यह उनके लिए नुकसानदायक साबित होगी।