
IPL 2023: राशिद खान इस सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज रहे, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में गुजरात टाइटंस (GT) की टीम उपविजेता रही। वह अपने दूसरे सीजन में खिताब जीतने से चूक गए।
इस बार GT के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है और अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
GT के अनुभवी गेंदबाज राशिद खान इस बार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज रहे।
आइए इस सीजन में राशिद के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
IPL 2023 में राशिद ने चटकाए 27 विकेट
लेग स्पिनर राशिद ने इस सीजन में 17 मैचों में 20.44 की औसत और 8.23 की इकॉनमी रेट के साथ 27 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने एक मैच में 4 विकेट भी लिए।
वह मोहित शर्मा (27 विकेट) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ मोहम्मद शमी (28) ने लिए। बता दें, शमी को इस बार 'पर्पल कैप' मिली है।
जानकारी
इस सीजन में राशिद ने लगाया एक अर्धशतक
इस सीजन राशिद ने 32 गेंदों में 3 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन बनाते हुए अपने IPL करियर का सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया। उन्होंने इस सीजन में 32.50 की औसत और 216.67 की स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाए।
हैट्रिक
राशिद ने KKR के खिलाफ ली हैट्रिक
राशिद ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
राशिद बतौर कप्तान हैट्रिक लेने वाले IPL में दूसरे खिलाड़ी बने थे। उनसे पहले शेन वाटसन (2014) ने यह उपलब्धि हासिल की थी। राशिद KKR के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं।
उनसे पहले मखाया एनटिनी (2008), प्रवीण तांबे (2014) और युजवेंद्र चहल (2022) ये कारनामा कर चुके हैं।
वह टी-20 क्रिकेट में 4 हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
जानकारी
GT की ओर से हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने राशिद
राशिद IPL में GT की ओर से हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। बता दें, लीग में सबसे अधिक हैट्रिक RR (5), PBKS (4), RCB (3), CSK और DC (2-2) की ओर से ली गई है।
IPL करियर
शानदार रहा है राशिद का IPL करियर
24 साल के राशिद ने अपने IPL करियर में अब तक 109 मैच खेले हैं। उन्होंने 20.76 की गेंदबाजी औसत और 6.67 की इकॉनमी रेट से अब तक 139 विकेट लिए हैं।
इस लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 4 विकेट रहा है।
वह IPL में GT के लिए संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक विकेट (27) लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
बल्लेबाजी में उन्होंने 443 रन बनाए हैं।
GT
दूसरा खिताब जीतने से चूक गई GT
हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में GT अपना लगातार दूसरा खिताब जीतने से चूक गई।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने GT को डक वर्थ लुईस (DLS) की बदौलत 5 विकेट से हराकर अपना 5वां खिताब जीता।
इस सीजन में GT ने अपने शुरुआती 14 में से 10 मैच जीते और लीग चरण के बाद शीर्ष स्थान हासिल किया था।