
IPL 2022 में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं हार्दिक पांड्या, जानें आंकड़े
क्या है खबर?
बीते गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 37 रनों से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की है।
जीत के नायक टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या रहे, जिन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से मैच में अंतर पैदा किया।
पांड्या के लिए मौजूदा सीजन अब तक शानदार बीत रहा है। आइए उनके IPL 2022 में अब तक तक के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
गुजरात बनाम राजस्थान
हार्दिक ने खेली मैच जिताऊ पारी
राजस्थान के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों (15/2) में बल्लेबाजी के लिए आए हार्दिक ने अपने IPL करियर का छठा अर्धशतक 33 गेंदों में पूरा किया।
उन्होंने अभिनव मनोहर के साथ चौथे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला। उन्होंने डेविड मिलर के साथ नाबाद 53 रन जोड़कर टीम को 192 के स्कोर तक पहुंचाया।
हार्दिक ने अंत तक बल्लेबाजी की और 52 गेंदों में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 87 रन बनाए।
कप्तानी
हार्दिक की कप्तानी में शीर्ष पर है गुजरात
हार्दिक पहली बार IPL में किसी टीम की कमान संभाल रहे हैं और उन्होंने अपनी इस भूमिका को बखूबी निभाया है।
हार्दिक की अगुवाई में गुजरात ने लखनऊ, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान को हराया है जबकि हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने इकलौती शिकस्त झेली है। बता दें हैदराबाद ने आठ विकेट से गुजरात को हराया था।
फिलहाल अंक तालिका में गुजरात चार जीत के साथ शीर्ष में मौजूद है।
IPL 2022
जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन कर रहे हैं हार्दिक
हार्दिक ने पांच मैचों में 76.00 की औसत और 136.53 की स्ट्राइक रेट से 228 रन बना लिए हैं।
हार्दिक ने पंजाब के खिलाफ 42 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए थे जबकि राजस्थान के खिलाफ उन्होंने हालिया मुकाबले में नाबाद 87 रन बनाए थे।
IPL 2022 में हार्दिक सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाजों में जोस बटलर (272) के बाद दूसरे स्थान पर हैं।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 7.57 की इकॉनमी से चार विकेट लिए हैं।
जानकारी
ऐसा है हार्दिक का IPL करियर
हार्दिक ने अपने IPL करियर में 97 मैचों में 29.89 की औसत और 151.33 की स्ट्राइक रेट से 1,704 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने छह अर्धशतक भी लगाए हैं। गेंद के साथ उन्होंने 31.59 की औसत से 46 विकेट लिए हैं।
अगला लक्ष्य
भारतीय टीम में वापसी करना चाहेंगे हार्दिक
हार्दिक ने आखिरी बार 2021 टी-20 विश्व कप में नामीबिया के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
इसके बाद से वह फिटनेस के चलते भारतीय टीम से बाहर रहे हैं और उनकी अनुपस्थिति में भारत ने दीपक हूडा और वेंकटेश अय्यर को मौका दिया है।
हार्दिक IPL 2022 में अपनी जबरदस्त फॉर्म को अगर अंत तक बरकरार रखने में सफल हो पाते हैं, तो भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।