टी-20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका के खिलाफ जबरदस्त रहा है डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन, आंकड़ों में जानिए
कोलंबो में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। श्रीलंका द्वारा जीत के लिए मिले 129 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (70*) की बदौलत हासिल कर लिया। वॉर्नर को कप्तान आरोन फिंच (61*) का भी अच्छा साथ मिला और मेहमान टीम ने 14वें ओवर में मैच जीत लिया। इस बीच वॉर्नर के श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
एकतरफा अंदाज में ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 100/2 था। हालांकि, 13वें ओवर में जोश हेजलवुड ने तीन विकेट लेते हुए उनकी पारी को बिखेर दिया। श्रीलंका ने आखिरी 28 रन जोड़ने में अपने आठ विकेट खो दिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड ने चार (4/16) और मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट (3/26) लिए। जवाब में वॉर्नर (70*) और आरोन फिंच (61*) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से मैच जीत लिया।
वॉर्नर ने लगाया 22वां अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक ओपनर वॉर्नर ने सधी हुई शुरुआत करने के बाद ढीली गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजा। उन्होंने 32 गेंदों में अपना 22वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया। एक छोर से जमकर खेल रहे वॉर्नर ने 44 गेंदों में नौ चौकों की मदद से नाबाद 70 रन बनाकर जीत दिलाई। उन्होंने कप्तान फिंच (61*) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी (134 रन) भी की।
वॉर्नर ने बतौर ओपनर लगाए हैं सभी अर्धशतक
वॉर्नर ने अपने सभी अर्धशतक (22) बतौर ओपनर लगाए हैं और अब वह संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने वाले ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं। ओपनर बल्लेबाज के रूप में सबसे अधिक 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक रोहित शर्मा ने लगाए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ लगभग 65 की औसत से वॉर्नर ने बनाए हैं रन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका, वॉर्नर की पसंदीदा विपक्षी टीम रही है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अब तक 14 मैचों में 64.66 की औसत से 582 रन बनाए हैं। इस बीच वह छह अर्धशतक और एक शतक भी लगा चुके हैं। श्रीलंकाई टीम के खिलाफ वॉर्नर ने 10 छक्के और 65 चौके लगाए हैं। बता दें वॉर्नर श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
श्रीलंका के खिलाफ होम और अवे मैचों में वॉर्नर का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए छह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वॉर्नर ने श्रीलंका के खिलाफ 316 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। घर से दूर वॉर्नर ने पांच मैचों में 48.00 की औसत और 70* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 192 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं। तटस्थ स्थानों पर उनके नाम तीन मैचों में (औसत-24.66) 74 रन हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
वॉर्नर ने अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका के खिलाफ लगातार पांच 50 से अधिक के स्कोर दर्ज किए हैं। उनके पिछले पांच स्कोर 100*, 60*, 57*, 65, और 70* हैं। उन्होंने इन पांच मैचों में 352.00 की अविश्वसनीय औसत से 352 रन बनाए हैं।