
IPL में कोलकाता के खिलाफ कैसा रहा है डेविड वार्नर का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 41वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा।
DC के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वार्नर अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और अब तक तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। गुरुवार को होने वाले मुकाबले में भी DC को अनुभवी वार्नर से उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
इस बीच वार्नर के KKR के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
IPL करियर
वार्नर का कोलकाता के खिलाफ प्रदर्शन और IPL करियर
Cricketpedia के मुताबिक KKR के खिलाफ खेले 25 मैचों में वार्नर ने 44.36 की औसत के साथ 976 रन बनाए हैं। वह इस टीम के खिलाफ 126 के सर्वोच्च स्कोर के साथ दो शतक और पांच अर्धशतक लगा चुके हैं। KKR के खिलाफ वार्नर का स्ट्राइक-रेट 145.02 का रहा है।
वार्नर ने 156 मैचों में 41.98 की औसत के साथ 5,668 रन बनाए हैं। वह लीग में सर्वाधिक 53 अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने चार शतक भी लगाए हैं।
प्रदर्शन
कोलकाता के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ वार्नर का प्रदर्शन
KKR से इस बार तेज गेंदबाजी की अगुआई कर रहे उमेश के खिलाफ वार्नर ने 55 गेंदों में पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से 84 रन बनाए हैं जबकि उमेश ने चार बार उनका विकेट लिया है।
वार्नर ने सुनील नरेन की 106 गेंदों में 166 रन बनाए हैं जबकि नरेन ने दो बार उनका विकेट लिया है।
वार्नर ने वरुण चक्रवर्ती की 21 गेंदों में 30 रन बनाए हैं। चक्रवर्ती ने एक बार उनका विकेट लिया है।
तेज और स्पिन गेंदबाजी
वार्नर का तेज और स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ प्रदर्शन
वार्नर ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ 3,570 रन बनाए हैं जिसमें 112 छक्के और 398 चौके शामिल हैं। तेज गेंदबाजों के खिलाफ वार्नर 92 बार आउट भी हो चुके हैं। इस बीच उनका औसत 38.80 का रहा है।
दूसरी तरफ स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ वार्नर 2,093 रन बना चुके हैं और 38 बार उनका शिकार भी बने हैं। इस दौरान वार्नर ने 98 छक्के और 152 चौके भी लगाए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
वार्नर इस सीजन में फिलहाल लगातार तीन अर्धशतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। वार्नर ने इस सीजन पांच मैचों में 54.75 की औसत के साथ 219 रन बनाए हैं और दिल्ली के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।