IPL 2023: CSK ने दूसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई, जानिए सफर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है। वह अब पहले क्वालीफायर मुकाबले में शीर्ष पर मौजूद गत विजेता गुजरात टाइटंस (GT) से भिड़ेगी। यह मैच मंगलवार (23 मई) को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी। आइए IPL 2023 में GT के सफर पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा CSK का प्रदर्शन
महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में CSK ने अपने 14 में से 8 मैच जीते हैं, जबकि 5 में उन्हें हार मिली है। इनके अलावा 1 मैच बारिश के कारण पूरा नहीं खेला जा सका था। CSK ने 17 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था। बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के भी 17 ही अंक थे। हालांकि, CSK (+0.652) का नेट रन रेट LSG (+0.284) से बेहतर है।
CSK से इन बल्लेबाजों ने किया है कमाल
डेवोन कॉनवे ने 14 मैचों में 53.18 की औसत से 585 रन बनाए हैं। वह लीग स्टेज के बाद पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके सलामी जोड़ीदार रुतुराज गायकवाड़ ने 148.23 की स्ट्राइक रेट से 504 रन बनाए हैं। शिवम दूबे मिडिल ओवर्स में शानदार रहे हैं। उन्होंने 160.41 की स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाए हैं। अजिंक्य रहाणे ने 169.87 की शानदार स्ट्राइक रेट से 282 रन बनाए हैं।
इन गेंदबाजों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
IPL 2023 में तुषार देशपांडे CSK के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 23.25 की औसत और 9.52 की इकॉनोमी रेट के साथ 20 विकेट लिए हैं, वहीं रविंद्र जडेजा ने मौजूदा सीजन में 7.65 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट लिए हैं। माथीशा पथिराना ने 7.56 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट लिए हुए हैं। दीपक चाहर ने अपने आखिरी 4 मैचों में 10 विकेट झटके हैं।
IPL 2023 में CSK ने बनाए ये प्रमुख रिकॉर्ड्स
चाहर हाल ही में पावरप्ले में CSK के लिए 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे। IPL के 14 सीजन में CSK ने 12वीं बार प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है, जो किसी भी टीम के लिए सबसे अधिक है। इस सीजन की शुरुआत में धोनी ने IPL में 5,000 रन का आंकड़ा पार किया था और ऐसा करने वाले केवल पांचवें भारतीय और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए थे।
CSK को मिलेगा शीर्ष 2 पर होने का फायदा
शीर्ष 2 में रहने के कारण CSK को फाइनल में अपनी जगह बनाने का एक अतिरिक्त मौका मिलेगा। जहां पहले क्वालीफायर की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी, तो वहीं हारने वाली टीम एलिमिनेटर के विजेता से दूसरे क्वालीफायर में भिड़ेगी। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें अंक तालिका में क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर है। ये दोनों टीमें बुधवार (24) मई को एलिमिनेटर मुकाबले में भिड़ेगी।