Page Loader
WPL 2023: डिआंड्रा डॉटिन विमेंस प्रीमियर लीग से हुईं बाहर, किम गर्थ लेंगी उनकी जगह 
डिआंड्रा डॉटिन को नीलामी में गुजरात जायंट्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा था (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

WPL 2023: डिआंड्रा डॉटिन विमेंस प्रीमियर लीग से हुईं बाहर, किम गर्थ लेंगी उनकी जगह 

Mar 04, 2023
11:55 am

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का उद्घाटन संस्करण शुरू होने से पहले ही गुजरात जायंट्स (GG) को करारा झटका लगा है। वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर डिआंड्रा डॉटिन टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उनके बाहर होने को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। फ्रेंचाइजी ने इस दिग्गज खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर किम गर्थ को टीम में शामिल किया है। आइए डॉटिन के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

60 लाख रुपये में बिकी थीं डॉटिन 

हाल ही में सम्पन्न हुई WPL नीलामी में डॉटिन 50 लाख रुपये के आधार मूल्य के साथ नीलामी में उतरी थीं। उन्हें GG ने 60 लाख रुपये (US$ 73,000 लगभग) खर्च कर अपने साथ जोड़ा था। वहीं गर्थ की बात करें, तो उन्हें नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला था। नीलामी के समय वह दक्षिण अफ्रीका में महिला टी-20 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के साथ थीं।

रिपोर्ट

गर्थ ने विश्व कप में नहीं खेला था कोई मैच 

गर्थ विश्व कप में कोई मुकाबला नहीं खेल पाई थीं। हालांकि, उन्होंने मुख्य विश्व कप से पहले केवल दो वार्म-अप मैच खेले थे, जिसमें एक उनकी पूर्व टीम आयरलैंड के खिलाफ भी था। वह हाल ही में आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया चली गई थीं। इसके बाद उन्होंने महिला बिग बैश लीग (WBBL) मेलबर्न स्टार्स (MS) टीम के साथ तीन साल का करार भी किया है। वह शुक्रवार को GG के दल में शामिल हो गई हैं।

रिपोर्ट

डॉटिन के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर 

डॉटिन की गिनती महिला विश्व क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडरों में होती है। उन्होंने 127 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25.68 की औसत से 2,697 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 2 शतक और 12 अर्धशतक दर्ज हैं। गेंदबाजी में भी उनका कोई जवाब नहीं है। उन्होंने 19.19 की गेंदबाजी औसत और 6.42 की इकॉनमी से 62 विकेट लिए हैं। निश्चित रूप से उनके टीम में नहीं होने से GG टीम को बड़ा नुकसान होगा।

रिपोर्ट

MI और GG के बीच होगा उद्घाटन मुकाबला 

WPL का शानदार आगाज शनिवार से होने जा रहा है। लीग के उद्घाटन मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और GG की टीमें आमने-सामने होंगी। MI की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है और बेथ मूनी GG की कप्तानी करती हुई नजर आएंगी। यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा। मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा, जिसमें कृति सैनन, कियारा आडवाणी और पंजाबी गायक एपी ढिल्लो परफॉर्म करते नजर आएंगे।