Page Loader
बड़े रेसलर ने दी WWE छोड़ने की धमकी, रेसलमेनिया के बाद छोड़ सकते हैं कंपनी

बड़े रेसलर ने दी WWE छोड़ने की धमकी, रेसलमेनिया के बाद छोड़ सकते हैं कंपनी

लेखन Neeraj Pandey
Jan 30, 2019
01:02 pm

क्या है खबर?

28 जनवरी को हुए रॉ एपिसोड पर WWE सुपरस्टार डीन एंब्रोज़ पर महिला रेसलर नाया जैक्स ने हमला किया था। यह घटना तब हुई थी जब एंब्रोज़ रिंग में बैठकर कुछ घोषणा करने वाले थे, लेकिन हमले की वजह से वह घोषणा नहीं कर सके थे। हालांकि, हालिया रिपोर्ट्स की माने तो एंब्रोज़ ने कंपनी छोड़ने की घोषणा करके WWE को बड़ा झटका दिया है। जाने आखिर क्यों कंपनी छोड़ना चाह रहे हैं एंब्रोज़ और क्या है पूरी खबर।

डेब्यू

शील्ड मेंबर के रूप में किया था WWE डेब्यू

2012 में एंब्रोज़ को शील्ड मेंबर के रूप में मेन रोस्टर डेब्यू करने का मौका मिला था। शील्ड में उनके अलावा रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस जैसे सुपरस्टार्स भी शामिल थे। बीते रॉ एपिसोड पर उनके पूर्व साथी सैथ रॉलिंस ने उन्हें जमकर पीटा भी था। हालांकि पहला हमला एंब्रोज़ ने ही किया था। मेन रोस्टर पर आने के बाद से एंब्रोज़ को कभी भी मेन रेसलर के रूप में प्रदर्शित नहीं किया गया है।

मिड कार्डर

मिड कार्डर के रूप में इस्तेमाल किए जाने से हैं नाराज

WWE ने एंब्रोज़ को हमेशा मिड कार्डर के रूप में इस्तेमाल किया है और उन्हें टाइटल वाले मुकाबले लड़ने के बेहद कम मौके मिले हैं। पहले स्टोरीलाइन यह थी कि एंब्रोज़ हील टर्न लेंगे और रोमन रेंस के साथ रेसलमेनिया पर मुकाबला लड़ेंगे, लेकिन रेंस ने ल्यूकीमिया के चलते यूनिवर्सल टाइटल सरेंडर कर दिया था। उसके बाद कंपनी ने सैथ रॉलिंस को रेसलमेनिया भेजने का निर्णय लिया और उन्हें रॉयल रंबल जिता दिया।

रिपोर्ट्स

अप्रैल में छोड़ सकते हैं कंपनी

हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एंब्रोज़ ने सीधा कंपनी के मालिक विंस मैकमैहन से कंपनी छोड़ने की बात कही है। अप्रैल में रेसलमेनिया होना है और उसी समय एंब्रोज़ का कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो रहा है और खबरों की माने तो रेसलमेनिया के बाद ही एंब्रोज़ कंपनी छोड़ सकते हैं। एंब्रोज़ ने किसी भी हाल में अपना कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने पर सहमति नहीं दी है। कंपनी भले ही उन्हें ज़्यादा वेतन का ऑफर दे, लेकिन उनका रुकना मुश्किल है।