3TC सॉलिडैरिटी कप: डिविलियर्स ने खेली तूफानी पारी, अपनी टीम को जिताया गोल्ड
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट का अनोखा प्रयोग वाला मैच आज खेला गया जिसमें तीन टीमों ने 36 ओवर के मैच में हिस्सा लिया। 6-6 ओवर के दो हाफ वाले मैच में एबी डिविलियर्स की टीम ने सबसे ज़्यादा 160/4 का स्कोर खड़ा किया और गोल्ड मेडल जीता। मैच में तीनों टीम में आठ-आठ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और एबी डिविलियर्स तथा एइडेन मार्करम ने अर्धशतक लगाए। यह मैच चैरिटी के लिए था और इसे खाली स्टेडियम में खेला गया।
डिविलियर्स और मार्करम ने खेली तूफानी पारियाम
पहले हाफ में सबसे ज़्यादा रन बनाने के कारण ईगल्स को दूसरे हाफ में पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। मार्करम ने 70 रनों की पारी खेली तो वहीं डिविलियर्स ने केवल 24 गेंदों में 61 रन बना डाले। दोनों बल्लेबाजों की आक्रामक पारियों की बदौलत ईगल्स ने 160/4 का स्कोर खड़ा किया। ड्वेन प्रिटोरियस ने 17 गेंदों में नाबाद 50 रनों की पारी खेली, लेकिन फिर भी काइट्स की टीम 138/3 का स्कोर ही बना सकी।
पहले हाफ में ही सबसे आगे रही एबी की टीम
टॉस जीतकर किंगफिशर्स ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रीजा हेंड्रिक्स की अगुवाई वाली किंगफिशर्स ने अपने छह ओवरों में 56/2 का स्कोर बनाया। अगला छह ओवर खेलने आई एबी डिविलियर्स की ईगल्स ने 66/1 का स्कोर बनाया जिसमें मार्करम की नाबाद 47 रनों की पारी शामिल थी। जॉन-जॉन स्मट्स की नाबाद 36 रनों की पारी की बदौलत काइट्स ने 58/1 का स्कोर बनाया। पहले हाफ में ही एबी की टीम सबसे आगे हो गई।
इन गेंदबाजों ने किया अच्छा प्रदर्शन
ईगल्स की टीम के एंडिले फेहलुकवायो ने तीन ओवरों में केवल 24 रन खर्च किए और दो विकेट अपने नाम करके सबसे किफायती गेंदबाज रहे। काइट्स के लिए एनरिच नोर्ट्जे और किंगफिशर्स के लिए ग्लेन स्ट्रूमैन ने भी 2-2 विकेट लिए।
फील्डर्स के बीच बनाई गई शारीरिक दूरी, बनावटी आवाज का हुआ इस्तेमाल
3TC इवेंट में फील्डिंग में नई बाधाओं का इस्तेमाल किया गया ताकि उनके बीच शारीरिक दूरी बनाई जा सके। इस बाधा के अनुसार सभी छह फील्डर्स को गेंद फेंके जाने के पहले तक एक निश्चित स्थान पर रहना होता था। पूरे मैच के दौरान माहौल बनाए रखने के लिए दर्शकों की बनावटी आवाज को चलाया गया था। इंग्लैंड में खेली जाने वाली प्रीमियर लीग से ऐसी आवाजों का इस्तेमाल शुरु हुआ था।
शाम्सी रहे सबसे ज़्यादा महंगे गेंदबाज
किंगफिशर्स के तबरेज शाम्सी मैच के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने अपने तीन ओवरों में 56 रन लुटाए जिसमें से 28 रन तो प्रिटोरियस ने उनके एक ही ओवर में बना डाले थे।