DC बनाम UPW: शफाली वर्मा ने जड़ा WPL में अपना तीसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा ने यूपी वारियर्स (UPW) के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मैच जिताऊ अर्धशतक (64*) जड़ा। यह उनके WPL करियर का तीसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने महज 36 गेंदों में पूरा किया। उनकी बल्लेबाजी की बदौलत ही DC ने 14.3 ओवर में ही 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही शफाली की पारी और साझेदारी?
120 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी DC को शफाली और कप्तान मेग लैनिंग की सलामी जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 14.1 ओवर में ही 119 रन जोड़ दिए, लेकिन अगली ही गेंद पर लैनिंग आउट होकर पवेलियन लौट गई। उसके बाद शफली टीम को जीत दिलाकर लौटी। शफाली पारी में 43 गेंदों में 148.84 की स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाकर नाबाद रही। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 शानदार छक्के भी जड़े।
कैसा रहा है शफाली का WPL करियर?
शफाली ने पिछले सीजन से ही WPL में अपना डेब्यू किया था। वह अब तक 11 मैचों में करीब 30 की औसत और 175 की स्ट्राइक रेट से 317 रन बना चुकी हैं। इसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 रन रहा है, जो उन्होंने पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ बनाया था। उन्होंने पिछले सीजन 9 मैचों में 2 अर्धशतकों की मदद से 252 रन अपने नाम किए थे।