Page Loader
DC बनाम UPW: मेग लैनिंग ने जड़ा WPL में अपना तीसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
मेग लैनिंग में खेली कप्तानी पारी (तस्वीर: एक्स/@wplt20)

DC बनाम UPW: मेग लैनिंग ने जड़ा WPL में अपना तीसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Feb 26, 2024
11:04 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे मैच में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तान मेग लैनिंग ने यूपी वारियर्स (UPW) के खिलाफ कप्तानी पारी खेलते अर्धशतक (51) जड़ा। यह उनके WPL करियर का तीसरा ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने महज 42 गेंदों में पूरा किया। उनकी बल्लेबाजी की बदौलत ही DC ने 14.3 ओवर में 1 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

बल्लेबाजी

कैसी रही लैनिंग की पारी और साझेदारी?

120 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी DC को लैनिंग और शफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने तेजी से रन बनाते हुए 14.1 ओवर में ही 119 रन जोड़ दिए। हालांकि, एक्लेस्टोन की अगली ही गेंद पर लैनिंग ने वृंदा दिनेश को कैच थमा दिया और पवेलियन लौट गई। उन्होंने अपनी पारी में 43 गेंदों में 118.60 की स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके भी जड़े।

करियर

कैसा रहा है लैनिंग का WPL करियर?

लैनिंग ने पिछले सीजन से ही WPL में अपना डेब्यू किया था। वह अब तक 11 मैचों में करीब 47 की औसत और 138 की स्ट्राइक रेट से 427 रन अपने नाम कर चुकी हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 72 रन रहा है, जो उन्होंने पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ बनाया था। उन्होंने पिछले सीजन 9 मैचों में 49.28 की औसत और 2 अर्धशतकों की मदद से 345 रन अपने नाम किए थे।