Page Loader
DC बनाम UPW: मेग लैनिंग ने जड़ा WPL में अपना छठा अर्धशतक, पूरे किए 600 रन
मेग लैनिंग ने जड़ा WPL 2024 में चौथा अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@wplt20)

DC बनाम UPW: मेग लैनिंग ने जड़ा WPL में अपना छठा अर्धशतक, पूरे किए 600 रन

Mar 08, 2024
11:03 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 15वें मैच में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तान मेग लैनिंग ने यूपी वारियर्स (UPW) के खिलाफ कप्तानी पारी खेलते अर्धशतक (60) जड़ा। यह उनके WPL करियर का छठा और इस सीजन का चौथा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने महज 38 गेंदों में पूरा किया। हालांकि, उनकी इस पारी के बावजूद भी DC को इस रोमांचक मैच में 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

बल्लेबाजी

कैसी रही लैनिंग की पारी और साझेदारी?

139 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए DC को 22 रन के स्कोर पर शफाली वर्मा (15) के रूप में पहला झटका लगा था। इसके बाद लैनिंग ने एल्सी कैप्सी (15) के साथ दूसरे विकेट के लिए 47 रन और जेमिमा रोड्रिग्स (17) के साथ तीसरे विकेट के लिए 24 रन की साझेदारी निभाई। वह पारी में 46 गेंदों में 130.47 की स्ट्राइक रेट से 60 रन बनाकर आउट हुईं। इससे पहले उन्होंने 12 शानदार चौके भी जड़े।

उपलब्धि

WPL में 600 रन पूरे करने वाली पहली बल्लेबाज

अपनी पारी के दौरान लैनिंग ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। पारी का 54वां रन बनाते ही उन्होंने लीग में अपने 600 रन पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी बनी हैं। इसी तरह लैनिंग लीग में सर्वाधिक 6 अर्धशतक जड़ने वाली खिलाड़ी भी बन गई हैं। इतना ही नहीं, वह इस सीजन में 4 अर्धशतक जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज भी हैं। वह इस सीजन 6 मैच में 261 रन बनाकर ऑरेंज कैप की होड़ में शीर्ष पर हैं।

करियर

कैसा रहा है लैनिंग का WPL करियर?

लैनिंग ने पिछले सीजन से ही WPL में अपना डेब्यू किया था। वह अब तक 15 मैचों में करीब 46 की औसत और 133 की स्ट्राइक रेट से 606 रन अपने नाम कर चुकी हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 72 रन रहा है, जो उन्होंने पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ बनाया था। उन्होंने पिछले सीजन 9 मैचों में 49.28 की औसत और 2 अर्धशतकों की मदद से 345 रन अपने नाम किए थे।