
DC बनाम UPW: दीप्ति शर्मा ने WPL में जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 15वें मैच में शुक्रवार को यूपी वारियर्स (UPW) की बल्लेबाज दीप्ति शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (59) जड़ा।
यह उनके WPL करियर और इस सीजन का लगातार दूसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 45 गेंदों में पूरा किया।
उनकी बल्लेबाजी की बदौलत ही UPW की टीम मैच में खराब शुरुआत के बाद 138/8 का सम्मानजनक स्कोर बनाने में कामयाब रही।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही दीप्ति की पारी और साझेदारी?
टॉस जीतकर पहले बल्लेबजी करने उतरी UPW को 10 रन के कुल स्कोर पर किरण नवगिरे (5) के रूप में पहला झटका लग गया था।
इसके बाद बल्लेबाजी पर आई दीप्ति ने एलिसा हीली (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन और ग्रेस हैरिस (14) के साथ चौथे विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी निभाई।
दीप्ति 48 गेंदों में 122.92 की स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाकर आउट हुई। उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का भी जड़ा।
करियर
कैसा रहा है दीप्ति का WPL करियर?
दीप्ति ने पिछले सीजन ही अपने WPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 16 मैचों में 28 की औसत और 111 की स्ट्राइक रेट से 297 रन बना चुकी है। इसमें 2 अर्धशतक शामिल है।
पहला अर्धशतक उन्होंने गुरुवार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ जड़ा था।
उन्होंने पिछले सीजन में 9 मैचों में 12.85 की औसत से 92 रन बनाए थे। इसी तरह वह 16 मैचों में 26.23 की औसत से 13 विकेट भी चटका चुकी हैं।