Page Loader
IPL में DC और SRH का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ो से जानिए
सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL में DC और SRH का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ो से जानिए

Apr 19, 2024
03:04 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 35वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। DC ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं। 3 मैच में उन्हें जीत और 4 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। SRH ने 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 में टीम को जीत और 2 मुकाबलों में हार मिली है। इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच रहा है कांटे का मुकाबला 

DC और SRH के बीच IPL के इतिहास में 23 मुकाबले खेले गए हैं। DC को इस दौरान 11 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि 12 मैच SRH ने जीते हैं। IPL 2023 में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे। 1 मैच DC ने 7 रन से जीता था और दूसरे मुकाबले में SRH को 9 रन से जीत मिली। IPL 2022 में दोनों टीम के बीच 1 मुकाबला खेला गया था, जिसे DC ने जीता था।

रन

DC के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल 

SRH के खिलाफ DC के कप्तान ऋषभ पंत ने 15 मुकाबले खेले हैं। इसकी 15 पारियों में उन्होंने 44.72 की औसत और 148.64 की स्ट्राइक रेट से 492 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक भी निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128* रन रहा है। पृथ्वी शॉ ने 8 मैच में 26.37 की औसत और 137.90 की स्ट्राइक रेट से 211 रन बनाए हैं। अक्षर पटेल ने इस टीम के खिलाफ 18 मैच में 16 विकेट झटके हैं।

प्रदर्शन 

SRH के इन खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन 

SRH के मयंक अग्रवाल ने DC के खिलाफ 15 मुकाबले खेले हैं। इसकी 14 पारियों में उन्होंने 31.69 की औसत और 138.72 की स्ट्राइक रेट से 412 रन बनाए हैं। राहुल त्रिपाठी के बल्ले से DC के खिलाफ 12 मैच में 130.14 की स्ट्राइक रेट से 177 रन निकले हैं। इनके अलावा अन्य सक्रिय बल्लेबाजों का DC के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। जयदेव उनादकट ने DC के खिलाफ 10 मैच में 19 विकेट झटके हैं।

स्टेडियम

अरुण जेटली स्टेडियम में कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े?

SRH ने अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं। 7 मैच में टीम को जीत और 4 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 197 रन रहा है। DC की टीम ने इस मैदान पर 77 मुकाबले खेले हैं। 32 मैच में टीम को जीत और 43 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस टीम का यहां सर्वश्रेष्ठ स्कोर 231 रन रहा है।