DC बनाम KKR: वैभव अरोड़ा ने IPL में किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 16वें मुकाबले में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के युवा तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। यह उनका IPL में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। उनकी गेंदबाजी के चलते DC की टीम अपेक्षित रनरेट से पारी को आगे नहीं बढ़ा पाई और उसे 106 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़े जानते हैं।
कैसी रही वैभव की गेंदबाजी?
वैभव ने 273 रन का लक्ष्य लेकर उतरी DC को 21 रन के स्कोर पर पृथ्वी शॉ (10) के रूप में पहला झटका देते हुए अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद भी उनकी धारदार गेंदबाजी जारी रही और उन्होंने अभिषेक पोरेल (0) और रसिख डार सलाम (1) को भी अपना शिकार बनाते हुए पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 6.80 की इकॉनमी से 27 रन खर्च करते हुए 3 अहम विकेट हासिल किए।
कैसा रहा है वैभव का IPL करियर?
वैभव ने साल 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक इस लीग में 11 मैचों में 30.64 की औसत और 8.91 की इकॉनमी से 11 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 20.64 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी इसी मैच में आया है। इसी तरह वह 6 पारियों में केवल 8 रन बनाने में सफल रहे हैं। DC को आगामी मैचों में उनकी बड़ी उम्मीद रहेगी।