Page Loader
DC बनाम KKR: ट्रिस्टन स्टब्स ने जड़ा IPL करियर का पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
ट्रिस्टन स्टब्स ने खेली अर्धशतकीय पारी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

DC बनाम KKR: ट्रिस्टन स्टब्स ने जड़ा IPL करियर का पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Apr 03, 2024
11:53 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 16वें मुकाबले में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (54) जड़ा। यह उनके IPL करियर का पहला ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 28 गेंदों में पूरा किया। उनकी तूफानी पारी के बाद भी DC की टीम लक्ष्य से काफी पीछे रहा गई और उसे 106 रन से हार झेलनी पड़ी। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

बल्लेबाजी

कैसी रही स्टब्स की पारी और साझेदारी?

DC को 33 रन के कुल स्कोर पर डेविड वार्नर (18) के रूप में चौथा झटका लगा था। उसके बाद स्टब्स बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने पहली गेंद से ही तूफाीन बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी और महज 28 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने ऋषभ पंत (55) के साथ 5वें विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी निभाई। वह 32 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए।

करियर

कैसा रहा है स्टब्स का IPL करियर?

स्टब्स ने साल 2012 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 8 मैच में करीब 13 की औसत और 112 की स्ट्राइक रेट से 130 रन बना चुके हैं। यह लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। इससे पहले उनका उच्चतम स्कोर 44 रन रहा था। वह 1 पारी में गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट भी चटका चुके हैं। इसके अलावा वह फील्डिंक करते हुए 3 कैच भी कर चुके हैं।