WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने GG को हराकर दर्ज की तीसरी जीत, जानिए मैच का हाल
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने गुजरात जायंट्स (GG) को 25 रन से हराते हुए सीजन में तीसरी जीत दर्ज की।
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर हुए मैच में DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेग लैनिंग (55) की शानदार पारी की मदद से 163/8 का स्कोर बनाया था।
जवाब में GG की टीम 138 रन ही बना पाई। DC के लिए जेस जोनासेन और राधा यादवन ने 3-3 विकेट लिए।
लेखा-जोखा
मैच में क्या हुआ?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए DC की शुरुआत खराब रही और 20 रन के कुल स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा।
शफाली वर्मा 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। ऐसी स्थिति में लैनिंग ने जुझारू पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 163 रन तक पहुंचाया।
GG से मेघना सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। GG के लिए एशले गार्डनर (40) ने सबसे बड़ी पारी खेली उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाया।
अर्धशतक
लैनिंग ने जड़ा WPL में अपना चौथा अर्धशतक
लैनिंग ने 41 गेंदों में 134.15 की स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का जड़ा।
यह उनके WPL करियर का तीसरा और इस सीजन का दूसरा अर्धशतक है। उन्होंने एल्सी कैप्सी (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 38 रन और जेमिमा रोड्रिगेज (7) के साथ 47 रन की साझेदारी निभाई।
लैनिंग का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 72 रन रहा है। उन्होंने पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ यह पारी खेली थी।
गेंदबाजी
मेघना ने किया WPL में अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
मेघना ने अपने कोटे के 4 ओवर में 9.20 की इकॉनमी से 37 रन खर्च किए और 4 विकेट चटकाए।
उन्होंने 20 रन के स्कोर पर शफाली (13) के रूप में DC को पहला झटका दिया और मैच में अपने विकेटों का खाता भी खोला।
इसके बाद उनकी घातक गेंदबाजी जारी रही और उन्होंने कैप्सी (27), लैनिंग (55) और राधा यादव (5) को भी पवेलियन की राह दिखाई। वह इस सीजन 5 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं।
जानकारी
मेघना ने हासिल की ये उपलब्धि
मेघना WPL में 4 विकेट लेने वाली पहली भारतीय तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने WPL 2024 में GG के लिए पहला 4 विकेट हॉल भी लिया है। इस मैच से पहले इस भारतीय तेज गेंदबाज ने 3 WPL मैच में 1 ही विकेट हासिल किया था।
शानदार
ऐसी रही DC की गेंदबाजी
DC के लिए जोनासेन ने 4 ओवर में 22 रन खर्च करते हुए 3 विकेट झटके। उनकी इकॉनमी रेट 5.50 की रही।
उनके अलावा राधा ने मैच में अच्छी गेंदबाजी की और 4 ओवर में 20 रन देते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उनकी इकॉनमी रेट 5.00 की रही।
शिखा पांडे ने भी मैच में अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने 1 मेडन ओवर के साथ 1 विकेट अपने नाम किया। अरुंधति रेड्डी को भी 1 विकेट मिला।
जानकारी
अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंची DC
इस जीत के साथ DC के अंकतालिका में 6 अंक हो गए और मुंबई इंडियंस (MI) के भी इतने ही अंक है। हालांकि, DC को बेहतर रन रेट (+1.251) का फायदा मिला है और वह MI (+0.402) को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गई है।