IPL 2023: DC के खिलाफ CSK ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 67वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हो रहा है। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में CSK ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। DC ने 16वें सीजन में 5 मैच जीते हैं और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं CSK ने अब 7 मैच जीते हैं। टीम की नजर इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर होगी।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
DC की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), रिले रोसौव, यश ढुल, अमन हाकिम खान, एक्सर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, एनरिक नार्जे। CSK की प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा।
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर पर एक नजर
DC के इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार, पृथ्वी शॉ, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल और अभिषेक पोरेल। CSK के इम्पैक्ट प्लेयर: मथीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, आकाश सिंह।
जानें किसका पलड़ा है भारी
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो CSK का पलड़ा भारी है। CSK और DC के बीच IPL में अब तक 28 मैच खेले गए हैं। इनमें CSK ने 18 तो DC ने 10 मैच जीते हैं। दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार भिड़ रही हैं। पिछले मुकाबले में CSK ने 27 रन से जीत था। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 1 मैच खेला गया था जिसे CSK ने 91 रन से जीता था।
स्टेडियम में खेले गए 83 IPL मैच
अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक 83 IPL मैच खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 36 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 46 मैच जीते हैं। इस स्टेडियम में IPL में उच्चतम स्कोर (231/4, DC 2011) और न्यूनतम स्कोर (83, DC 2013) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी पारी क्रिस गेल और ऋषभ पंत (128-128) ने खेली थी। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी लसिथ मलिंगा (5/13, बनाम DC, 2011) ने की थी।