IPL 2023: दिल्ली में देखने को मिली महेंद्र सिंह धोनी के लिए दीवानगी, देखें वायरल वीडियो
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 67वां मुकाबला आज अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबले से पहले एमएस धोनी की दीवानगी देखने को मिली। CSK की टीम जब बस से स्टेडियम जा रही थी तो धोनी की एक झलक पाने के लिए सड़क पर फैंस उमड़ पड़े। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस ने टीम बस को चारों ओर से घेर लिया है।
CSK की उम्मीदों को झटका दे सकती है DC
भीड़ के चलते भारी ट्रैफिक जाम हो गया और काफी देर तक यातायात भी बाधित रहा। CSK ने 16वें सीजन में अब तक 13 में से 7 मैच जीते हैं। 15 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। CSK की नजर आज DC को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने पर है। DC ने 16वें सीजन में अब तक 5 मैच जीते हैं और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।