Page Loader
प्लेऑफ में पहुंचने के बाद धोनी ने नॉकआउट मैचों के लिए खिलाड़ियों से की खास अपील
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंच गई है। (तस्वीर: ट्विटर/@ChennaiIPL)

प्लेऑफ में पहुंचने के बाद धोनी ने नॉकआउट मैचों के लिए खिलाड़ियों से की खास अपील

May 20, 2023
09:03 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 67वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 77 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है। जीत के बाद CSK के कप्तान एमएस धोनी ने कहा, "सफलता का कोई नुस्खा नहीं है, आप कोशिश करते हैं और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनते हैं।" उन्होंने कहा, "हमारे लिए खिलाड़ी सबसे अहम हैं, बिना खिलाड़ियों के हम कुछ नहीं कर सकते। इसका पूरा श्रेय प्रबंधन को जाता है।"

खुलासा

नॉकआउट मैचों में टीम के रूप में करें प्रदर्शन- धोनी

धोनी ने कहा, "मुझे लगता है कि डेथ ओवर में गेंदबाजी के लिए आत्मविश्वास बहुत जरूरी है। तुषार देशपांडे के पास यह है। मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने भी जिम्मेदारी ली है। मथीसा पाथिराना डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।" CSK के कप्तान ने कहा, "खिलाड़ी नॉकआउट दौर में अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन को लेकर परेशान न हों और टीम के रूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। हम कोशिश करते हैं और खिलाड़ियों और माहौल से तालमेल बिठाते हैं।"