
IPL 2024 में 7 मैच ही जीत सकी DC की टीम, जानिए कैसा रहा सफर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम लीग स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई।
ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम मौजूदा संस्करण में सिर्फ 7 मैच ही जीत सकी और प्लेऑफ का टिकट हासिल नहीं कर सकी।
दिलचस्प रूप से यह लगातार तीसरा संस्करण रहा, जिसमें DC की टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई है।
आइए इस संस्करण में DC के सफर पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
छठे पायदान पर रही DC की टीम
DC की टीम 14 अंको के साथ अंक तालिका में छठे पायदान पर समाप्त हुई।
DC का नेट रन रेट खराब (-0.377) रहा, जिसका खामियाजा उसे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होकर चुकाना पड़ा।
दिलचस्प रूप से DC की टीम इस लीग इतिहास में कोई खिताब नहीं जीत पाई और उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2012 और 2020 में रहा, जिसमें टीम उपविजेता रही थी।
इसके अलावा DC की टीम 2 बार सेमीफाइनल में भी पहुंची है।
सफर
उतार-चढ़ाव भरा रहा DC का सफर
DC की मौजूदा संकरण में खराब शुरुआत रही। DC ने अपने शुरुआती 5 में से 4 मैच में हार झेली।
इसके बाद DC ने कुछ गति पकड़ी लेकिन टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी।
DC ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK), मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) को 1-1 मैच में हराने में सफलता हासिल की।
वहीं DC ने गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को 2-2 मैचों में हराया।
रन
इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
DC की ओर से सर्वाधिक रन पंत ने बनाए। DC के कप्तान ने 13 मैचों में 40.54 की औसत और 155.40 की स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए।
ट्रिस्टन स्टब्स ने 14 पारियों में 54.00 की औसत और 190.90 की स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल रहे।
जैक फ्रेजर-मैक्गर्क ने 9 पारियों में 36.66 की औसत और 234.04 की स्ट्राइक रेट से 330 रन अपने नाम किए।
गेंदबाज
इन गेंदबाजों ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
DC की ओर से सर्वाधिक विकेट मुकेश कुमार ने लिए। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 10 मैचों में 21.64 की औसत के साथ 17 विकेट चटकाए।
इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 28.17 की औसत से 14 मैचों में 17 ही विकेट लिए।
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 23.25 की औसत से 11 मैचों में 16 विकेट लिए।