IPL 2020: DC ने गंवाया लगातार चौथा मुकाबला, प्ले-ऑफ की राह हुई मुश्किल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को नौ विकेट से हरा दिया है। लगातार चौथी हार झेलने वाली DC के लिए अब प्ले-ऑफ की राहें बेहद मुश्किल हो गई हैं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी DC की पारी शुरु से ही लड़खड़ा गई और पूरी टीम 110/9 का स्कोर ही बना सकी। स्कोर का पीछा करते हुए MI ने ईशान किशन (72*) की बदौलत मैच जीता। जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स।
तीसरे सबसे तेज 2,000 IPL रन बनाने वाले भारतीय बने पंत
विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने 24 गेंदों में 21 रन बनाकर IPL में अपने 2,000 रन पूरे कर लिए। पंत ने 64वीं पारी में 2,000 रन पूरे किए और तीसरे सबसे तेज ऐसा करने वाले भारतीय बन गए हैं। केएल राहुल (60) सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले भारतीय हैं। वीरेन्द्र सहवाग (2,382) और श्रेयस अय्यर (2,095) के बाद पंत DC के लिए 2,000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं।
बुमराह के खिलाफ सबसे अधिक बार आउट होने वाले बल्लेबाज बने पंत
जसप्रीत बुमराह ने पांचवीं बार पंत को अपना शिकार बनाया है। पंत IPL में सबसे अधिक बार बुमराह का शिकार बनने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बुमराह ने ग्लेन मैक्सवेल को चार बार आउट किया है।
बुमराह ने बनाया यह रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने इस सीजन 13 मैचों में 23 विकेट ले लिए हैं और यह उनका बेस्ट IPL सीजन हो गया है। इससे पहले 2017 में उन्होंने एक सीजन में सबसे अधिक 20 विकेट हासिल किए थे। बुमराह ने इस सीजन पावरप्ले में पांच, बीच के ओवर्स में छह और डेथ ओवर्स में 12 विकेट चटकाए हैं। इस सीजन डेथ ओवर्स में उनका औसत (8.9) सबसे बेहतरीन रहा है।
सबसे अधिक टी-20 खेलने वाली टीम बनी MI
MI सबसे अधिक 222 टी-20 मैच खेलने वाले टीम बन गई है। उन्होंने समरसेट (221) को पीछे छोड़ा है। इसके अलावा वे 200 IPL मैच खेलने वाली पहली टीम भी बने हैं।
तीसरे सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले अनकैप्ड बल्लेबाज बने किशन
ईशान किशन ने अपनी शानदार बल्लेबाजी को लगातार जारी रखा है और 37 गेंदों में सीजन का तीसरा अर्धशतक लगाया। IPL में यह किशन का छठा अर्धशतक है और वह तीसरे सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले अनकैप्ड बल्लेबाज बन गए हैं। नितीश राणा (11) सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले अनकैप्ड बल्लेबाज हैं। किशन ने 47 गेंदों में नाबाद 72 रनों की पारी खेली जिसमें आठ चौके तथा तीन छक्के शामिल रहे।।
इस तरह MI ने हासिल की जीत
बेहद अहम मुकाबले में DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले ओवर में ही विकेट गंवाया। श्रेयस अय्यर (25) और पंत (21) ने DC के लिए सबसे अधिक रन बनाए। जसप्रीत बुमराह (17/3) और ट्रेंट बोल्ट (21/3) ने MI के लिए सबसे अधिक विकेट चटकाए। स्कोर का पीछा करते हुए डिकॉक (26) और किशन (72*) ने MI के लिए पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 12 रन बनाए।
माइनस हुआ DC का रन रेट
लगातार चौथी हार के बाद DC का रन रेट (-0.159) माइनस हो गया है और फिलहाल वे तीसरे स्थान पर ही हैं। 18 अंकों के साथ MI पहले स्थान पर मजबूती के साथ बनी है। दूसरे और चौथे नंबर पर क्रमश: RCB और KXIP हैं।