IPL इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची दिल्ली, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 17 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही DC लीग के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए DC ने शिखर धवन (78) की बदौलत 189/3 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए SRH केन विलियमसन (67) की शानदार पारी के बावजूद मैच हार गई। जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स।
एक सीजन में 600+ रन बनाने आठवें भारतीय बने धवन
शिखर धवन ने इस सीजन का अपनी प्रचंड फॉर्म को जारी रखते हुए बेहद अहम मुकाबले में 50 गेंदों में 78 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही इस सीजन उनके 603 रन हो गए हैं। एक IPL सीजन में 600 या उससे अधिक रन बनाने वाले धवन आठवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। धवन (5,182) लीग में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं।
IPL प्ले-ऑफ में दो 50+ स्कोर बनाने वाले छठे बल्लेबाज बने विलियमसन
अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने एक बार फिर संकट के समय में अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली और 35 गेंदों में अर्धशतक लगाया। IPL प्ले-ऑफ में दो बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले विलियमसन छठे बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एलिमिनेटर में उन्होंने नाबाद 50 रन बनाए थे। SRH के लिए डेविड वॉर्नर ने भी 2016 में ऐसा किया था।
SRH के खिलाड़ियों के लिए काफी खराब रहा मुकाबला
190 के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी SRH को दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही डेविड वॉर्नर (2) के रूप में बड़ा झटका लगा। 2016 के बाद यह वॉर्नर का IPL में सबसे न्यूनतम स्कोर है। जेसन होल्डर ने चार ओवर्स में 50 और शाहबाज नदीम ने चार ओवर्स में 48 रन लुटाए जो दोनों का IPL में सबसे खराब गेंदबाजी प्रदर्शन है। होल्डर ने एक विकेट हासिल किया।
इस तरह DC ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी DC के स्टोइनिस ने ओपनिंग करते हुए 27 गेंदों में 38 रन बनाए। उनका पहला विकेट नौवें ओवर में 86 के स्कोर पर गिरा। धवन (78) के अलावा शिमरॉन हेटमायर ने 22 गेंदों में नाबाद 42 रनों की पारी खेली। स्कोर का पीछा करने उतरी SRH ने 12वें ओवर में 90 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। विलियमसन (67) और अब्दुल समद (16 गेंद, 33* रन) ने जोर लगाया, लेकिन जीत नहीं दिला पाए।