Page Loader
PBKS बनाम DC: शिखर धवन की बदौलत दिल्ली ने जीता मुकाबला, मैच में बने ये रिकार्ड्स

PBKS बनाम DC: शिखर धवन की बदौलत दिल्ली ने जीता मुकाबला, मैच में बने ये रिकार्ड्स

May 02, 2021
11:00 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 29वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को सात विकेट से हरा दिया है। PBKS ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मयंक अग्रवाल की 99* रनों की नाबाद पारी की बदौलत 166/6 का स्कोर बनाया। जवाब में DC ने शिखर धवन के अर्धशतक की बदौलत तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

दिल्ली ने इस तरह से जीता मुकाबला

टॉस हारकर पहले खेलते हुए पंजाब ने पॉवरप्ले में 39/2 का स्कोर बनाया। हालांकि, राहुल की गैरमौजूदगी में कप्तानी करने उतरे मयंक अग्रवाल की 99* रनों की पारी की बदौलत PBKS सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। DC से रबाडा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए शिखर धवन (69*) ने अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उनके अलावा पृथ्वी शॉ ने 22 गेंदों में 39 रन बनाए।

मयंक अग्रवाल

मयंक ने खेली 99* रनों की पारी

मयंक ने अपने IPL करियर का नौवां अर्धशतक चार चौकों और एक छक्के की मदद से 37 गेंदों में पूरा किया। DC की कसी हुई गेंदबाजी के खिलाफ मयंक तेजी से रन बनाने में कामयाब रहे। उन्होंने 58 गेंदों में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 99* रनों की पारी खेली। वह IPL में 99 के स्कोर पर नाबाद रहने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने हैं।

शिखर धवन

धवन ने खेली मैच जिताऊ पारी

शिखर धवन ने इस सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक सिर्फ 35 गेंदों में पूरा किया। यह उनके IPL करियर का 43वां अर्धशतक है। उन्होंने पहले विकेट के लिए पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर 63 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाई। धवन ने 47 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 69* रन बनाए। फिलहाल IPL 2021 में धवन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

जानकारी

रबाडा ने पहली बार पॉवरप्ले में लिए दो विकेट

रबाडा ने पॉवरप्ले के दौरान दो ओवर गेंदबाजी की और इस बीच 13 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने अपने IPL करियर में पहली बार पॉवरप्ले में एक से अधिक विकेट लिए हैं।