Page Loader
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पिंक बॉल टेस्ट: पहले दिन स्मृति ने लगाया अर्धशतक
स्मृति ने लगाया अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पिंक बॉल टेस्ट: पहले दिन स्मृति ने लगाया अर्धशतक

Sep 30, 2021
08:13 pm

क्या है खबर?

पिंक बॉल से क्वींसलैंड में खेले जा रहे इकलौते टेस्ट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के पहले दिन अच्छी शुरुआत की है। भारत ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक स्मृति मंधाना (80*) के अर्धशतक की मदद से एक विकेट खोकर 132 रन बना लिए हैं। बारिश के खलल के कारण पहले दिन सिर्फ 44.1 ओवरों का ही खेल संभव हो पाया।

शुरुआत

भारत ने की अच्छी शुरुआत

टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत को शफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़कर मेजबान टीम की पहले गेंदबाजी के फैसले को गलत साबित कर दिया। आक्रामक बल्लेबाज शफाली 64 गेंदों में चार चौकों की मदद से 31 रन बनाए। वह 26वें ओवर में सोफी मोलिनक्स की गेंद पर आउट हुई।

स्मृति मंधाना

मंधाना ने लगाया अर्धशतक

स्मृति अच्छे लय में नजर आई और उन्होंने आठवें ओवर में डार्सी ब्राउन के एक ओवर में चार चौके लगाकर अपनी मंशा स्पष्ट की। स्मृति ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक 51 गेंदों में चार चौकों की मदद से पूरा किया। उन्होंने पहले दिन के स्टंप्स तक 144 गेंदों में 15 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 80 रन बना लिए हैं। यह उनका टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर बन गया है।

गेंदबाजी

बेरंग नजर आए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला गलत साबित हुआ। हवा में कुछ शुरुआती हलचल के बावजूद पिच से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिली। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने गलत लेंथ से गेंदबाजी की। डार्सी ने चार ओवरों में 28 रन दिए। अनुभवी एलिसे पेरी भी कुछ कमाल नहीं कर सकी। सोफी मोलिनक्स (1/18) ने अच्छी गेंदबाजी की और इकलौता विकेट हासिल किया। एशले गार्डनर भी कोई विकेट नहीं ले सकी।

जानकारी

पूनम राउत ने भी दिया अच्छा साथ

पूनम राउत 16 रन पर बल्लेबाजी कर रही हैं, उन्होंने 57 गेंदों का सामना किया है। पूनम ने दूसरे विकेट के लिए स्मृति मंधाना के साथ अब तक 39 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर ली है।