
IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स को झटका, डेविड विली नहीं खेलेंगे शुरुआती मैच
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत 22 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच से होगी।
इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी, लेकिन उससे पहले टीम को बड़ा झटका लगा है।
टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज डेविड विली ने निजी कारणों से लीग के शुरुआती मैच नहीं खेलने का निर्णय किया है और पाकिस्तान से सीधे लंदन लौट गए हैं।
पुष्टि
LSG के मुख्य कोच ने की पुष्टि
ESPN क्रिकइंफो के अनुसार, LSG के नए मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि पिछले 2 महीने मैदान पर बिताने और इंटरनेशनल लीग टी-20 के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलने के बाद विली अपने घर लौट गए हैं और IPL के शुरुआती मैचों में उपलब्ध नहीं रहेंगे।
बता दें कि विली से पहले अन्य इंग्लिश गेंदबाज मार्क वुड ने टी-20 विश्व कप की तैयारियों के लिए पूरे सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था।
जानकारी
विली के न होने से आई अनुभव की कमी- लैंगर
लैंगर ने कहा, "वुड और विली के नहीं होने से हमारे पास कुछ अनुभव की कमी है। फिर भी हमारे पास बहुत प्रतिभा है। हमारे कुछ खिलाड़ी चोटिल हुए थे, लेकिन अब वह फिट हैं और टीम पहले मैच में जोश के साथ उतरेगी।"
करियर
कैसा रहा है विली का IPL करियर?
विली ने 2018 में अपना IPL डेब्यू किया था। पहले वह CSK से खेले और फिर पिछले 2 सीजन RCB के लिए खेले।
इसके बाद दिसंबर 2023 में हुई मिनी निलीमी में LSG ने 2 करोड़ रुपये में उन्हें अपने साथ जोड़ लिया।
उन्होंने IPL में 11 मैच में 45.33 की औसत और 7.56 की इकॉनमी से 6 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/16 विकेट का रहा है। वह 5 पारियों में 53 रन भी बना चुके हैं।