डेविड वार्नर फिर से कर सकते हैं ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी, CA ने लिया फैसला
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करने का रास्ता साफ हुआ है और वह भविष्य में टीम की अगुवाई करने के योग्य हो सकते हैं। दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने एक फैसला लिया है, जिससे वार्नर की कप्तानी पर लगा प्रतिबंध समाप्त हो सकता है। बता दें 2018 में बॉल टेंपरिंग मामले के बाद वार्नर पर आजीवन कप्तानी का प्रतिबंध लगा था। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
अब खिलाड़ी प्रतिबंधों को संशोधित करने के लिए आवेदन कर सकते हैं- CA
CA ने कहा कि वार्नर अब खुद पर लगे कप्तानी के प्रतिबंध को संसोधित करने के लिए आवेदन दे सकते हैं। CA ने अपने बयान में कहा, "अब खिलाड़ी और सहयोगी कर्मचारी खुद पर लगे लम्बे प्रतिबंधों को संशोधित करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। किसी भी आवेदन पर तीन लोगों के पैनल द्वारा विचार किया जाएगा। इस समीक्षा पैनल में स्वतंत्र आयुक्त शामिल होंगे, जो संतुष्ट होने पर फैसला लेंगे।"
आपको अपील करने का अधिकार मिलना चाहिए- वार्नर
वार्नर ने CA के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने इस बारे में कहा, "मैं अपराधी नहीं हूं। आपको किसी स्तर पर अपील करने का अधिकार मिलना चाहिए। मैं समझता हूं कि उन्होंने प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन किसी को जीवन भर के लिए प्रतिबंधित करना कठोर निर्णय है। मैं टीम में एक लीडर हूं, चाहे कुछ भी हो। जरूरी नहीं कि मेरे नाम के आगे कप्तान या उपकप्तान लिखा जाए।"
किस घटना के कारण लगा था वॉर्नर पर बैन?
2018 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉल-टैंपरिंग में फंसी थी। कैमरून बैनक्राफ्ट को कैमरे पर गेंद के साथ छेड़छाड़ करते हुए देखा गया था। बाद में पता चला था कि कप्तान स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान वार्नर को इसके बारे में पता था। वार्नर और स्मिथ को 12-12 महीने तो वहीं बैनक्राफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया था। इसके साथ वार्नर को आजीवन कप्तानी से प्रतिबंधित किया गया था।
पहले भी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके हैं वार्नर
वार्नर तीन वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके हैं और तीनों में उनकी टीम को जीत मिली थी। बतौर कप्तान उन्होंने इन मैचों में 45 की औसत से 135 रन बनाए थे। वहीं नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी वार्नर टीम की कमान संभाल चुके हैं, इनमें से आठ में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। वह इंडियन प्रीमियर लीग में 69 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें 35 में उनकी टीम को जीत मिली है।
न्यूजबाइट्स प्लस
2016 में वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने IPL खिताब जीता था। उन्होंने उस सीजन में 60.57 की औसत और 151.42 की स्ट्राइक रेट से 848 रन बनाए थे।