डेविड वार्नर का भविष्य की योजनाओं पर खुलासा, कहा- 12 महीने खेल के साथ कमेंट्री करूंगा
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में शानदार दोहरा शतक जड़कर अपने 100वें टेस्ट का जश्न मनाने वाले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपने भविष्य की योजनाओं का खुलासा कर दिया है।
उन्होंने कहा कि वह अपने संन्यास पर 12 महीने बाद करेंगे और तब तक फॉक्स स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री बॉक्स का हिस्सा रहते हुए खेल जारी रखना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि इस दौरान वह कमेंट्री बारीकियां सीखने पर भी ध्यान देंगे।
कंमेंट्री पैनल
फॉक्स स्पोर्ट्स के कमेंट्री पैनल में शामिल हुए वार्नर
दरअसल, फॉक्स स्पोर्ट्स ने ऑस्ट्रेलिया दिग्गत शेन वॉर्न और एंड्रयू साइमंड की मौत के बाद अपने कमेंट्री पैनल में खाली हुए स्थान को भरने के लिए वार्नर का चयन किया है।
इसको लेकर फॉक्सटेल के CEO पैट्रिक डेलनी ने कहा, "वार्न और साइमंड्स को बदलना असंभव था, लेकिन अब कुछ विचार-विमर्श के बाद हमने वार्नर को पैनल में लेने का फैसला किया है। वह बहादुर और लड़ाकू होने के साथ बेहद ही रोमांचक खिलाड़ी हैं।"
जानकारी
इन पूर्व खिलाड़ियों के साथ कमेंट्री बॉक्स साझा करेंगे वार्नर
वार्नर फॉक्स स्पोर्ट्स के अनुबंध के साथ ही अब एडम गिलक्रिस्ट, ईसा गुहा, माइक हसी, एलन बॉर्डर, मार्क वॉ, केरी ओ'कीफ, ब्रेट ली, ब्रेंडन जूलियन, मेल जोन्स, मार्क हावर्ड और कैथ लॉगनन के साथ एलीट कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं।
बयान
कमेंट्री पैनल में शामिल होने पर क्या बोले वार्नर?
36 वर्षीय वार्नर ने कमेंट्री पैनल में शामिल किए जाने पर कहा, "मैं फॉक्स क्रिकेट टीम में शामिल होने का मौका पाकर खुश हूं। मैं अगले 12 महीनों में शायद कुछ पार्ट-टाइम (कमेंट्री) चीजें करूंगा। जहां भी मेरी जरूरत होगी या जहां भी मैं उपलब्ध रहूंगा, मैं जितना हो सकता है मदद करूंगा।"
उन्होंने कहा, "विशेषज्ञों के साथ बैठना शानदार होने वाला है। मुझे यकीन है कि कमेंट्री के सभी दिग्गज एक प्रशिक्षु के रूप में मेरी मदद करेंगे।"
योजना
भविष्य की योजनाओं पर क्या बोले वार्नर?
वार्नर ने अपने खेल को लेकर कहा, "देखिए लोग पहले से ही मेरे संन्यास के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन इसमें अभी 12 महीने और बाकी हैं। मैं देखूंगा कि ये कैसे निकलते हैं।"
उन्होंने कहा, "मैं खेलना जारी रखूंगा और यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि जब मैं अपना क्रिकेट करियर समाप्त कर लूंगा तब भी मैं उस खेल में शामिल रहूंगा जिसे मैं प्यार करता हूं और जिस खेल ने मुझे बहुत कुछ दिया है।"
इच्छा
वनडे विश्व कप 2023 खेलने की इच्छा जता चुके हैं वार्नर
अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जमाने के बाद वार्नर ने 2023 विश्व कप खेलने की भी इच्छा जताई थी।
उन्होंने कहा था कि वह भारत में होने वाला वनडे विश्व कप खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वह खुद को फिट रखेंगे, लगातार रन बनाते रहने की कोशिश करेंगे। हालांकि, यदि टीम मैनेजमेंट उनसे पीछे हटने को कहेगा तो वह इसे छोड़ने के लिए तैयार हैं।
बता दें कि वार्नर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से लंबे समय से विवाद में हैं।
प्रदर्शन
वार्नर ने 100वें टेस्ट में जड़ा दोहरा शतक
वार्नर ने अपने 100वें टेस्ट मैच में शानदार दोहरा शतक जमाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे।
वह इंग्लैंड के जो रूट के बाद 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं।
यह उनका तीसरा दोहरा शतक था। वह भारत के चेतेश्वर पुजारा (3) के साथ सबसे ज्यादा दोहरे शतक जमाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
इस सूची में विराट कोहली (7), जो रूट (5) स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन (4-4) उनके आगे हैं।
करियर
कैसा रहा है वार्नर का क्रिकेट करियर?
वार्नर ने अब तक 101 टेस्ट की 184 पारियों में 46.20 की औसत से 11,393 रन बनाए हैं। इसमें तीन दोहरे शतक सहित 25 शतक और 34 अर्धशतक हैं।
इसी तरह उन्होंने 141 वनडे में 44.83 की औसत से 6,007 रन बनाए हैं। इसमें 19 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं।
उन्होंने 99 टी-20 मैचों में 32.89 की शानदार औसत और 141.31 की स्ट्राइक रेट से 2,894 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं।
जानकारी
IPL में भी बेहतरीन रहा है वार्नर का प्रदर्शन
वार्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 162 IPL मैचों में 42.01 की औसत और 140.69 के स्ट्राइक रेट से 5,881 रन बनाए हैं। इसमें चार शतक और 55 अर्धशतक भी शामिल हैं।