बॉक्सिंग डे टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा दूसरा दिन, डेविड वार्नर ने जमाया दोहरा शतक
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जा रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच रोमांच के चरम पर पहुंचता जा रहा है। मेजबान टीम स्टंप के समय अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 386 रन बनाते हुए मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है। मैच के दूसरे दिन कंगारू टीम की ओर से अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने दोहरा शतक जमाया। आइये जानते दूसरे दिन के खेल में क्या कुछ देखने को मिला।
पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 197 रनों की बढ़त
ऑस्ट्रेलिया टीम पहली पारी में विशाल स्कोर की ओर बढ़ रही है। पहली पारी के आधार पर अब तक कंगारूओं की बढ़त 197 रनों तक पहुंच चुकी है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम अपनी पहली पारी में 189 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय ट्रेविस हेड 48 और एलेक्स कैरी 9 रन बनाकर नाबाद हैं। बता दें, ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की सीरीज में पहले ही 1-0 से आगे है।
डेविड वार्नर का टेस्ट में तीसरा दोहरा शतक
सलामी बल्लेबाज वार्नर के टेस्ट करियर का ये 100वां मैच है, जिसे उन्होंने शानदार दोहरा शतक जमाकर यादगार बना दिया। 36 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी मैराथन पारी में 78.74 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 254 गेंदों में 200 रन बनाए। रिटायर्ड हर्ट होने से पहले उन्होंने इस पारी में 16 चौके और दो आसमानी छक्के भी जमाए। वार्नर ने तीसरे विकेट के लिए स्मिथ के साथ मिलकर दोहरी शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूती दी।
वार्नर ने पारी के दौरान बनाए ये रिकॉर्ड
वार्नर ने इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड भी कायम किए। एक्टिव क्रिकेटर्स में वे अब सबसे ज्यादा दोहरे शतक जमाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने भारत के चेतेश्वर पुजारा (3) की बराबरी हासिल की। इस सूची में उनसे आगे भारत के विराट कोहली (7), इंग्लैंड के जो रूट (5) ऑस्ट्रेलिया के स्मिथ और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (4-4) चल रहे हैं।
100वें टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज
अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जमाने वाले वार्नर विश्व के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा इंग्लैंड के जो रूट ने किया था, उन्होंने भारत के खिलाफ 2021 में खेले गए चेन्नई टेस्ट के दौरान 218 रन बनाए थे।
शतक से चूके स्टीव स्मिथ
वार्नर की लाजवाब पारी के बीच स्टीव स्मिथ की पारी हल्की पड़ गई। वे दुर्भाग्यशाली रहे और अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक जमाने से चूक गए। स्मिथ ने इस पारी में 52.80 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 161 गेंदों में 85 रन बनाए। टेस्ट करियर की 37वीं अर्धशतकीय पारी में उन्होंने नौ चौके और एक छक्का भी जमाया। स्मिथ 91 टेस्ट मैचों में अब तक 60.59 की औसत से 8,543 रन बना चुके हैं।
असहाय नजर आए प्रोटियाज गेंदबाज
प्रोटियाज गेंदबाज दूसरे दिन कंगारू बल्लेबाजों के सामने पूरी तरह से असहाय नजर आए। पहले दिन के खेल में जहां 13 विकेट गिरे थे, तो वहीं दूसरे दिन सिर्फ दो विकेट ही गिरे। दूसरे दिन आउट होने वाले बल्लेबाजों में मार्नस लाबुशेन (14) और स्मिथ शामिल रहे। दक्षिण अफ्रीकी की ओर से इस पारी में अब तक सिर्फ कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया ही एक-एक विकेट लेने में सफल रहे हैं। लाबुशेन रन-आउट हुए।