ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका: डेविड वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार जमाया दोहरा शतक
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने मंगलवार को अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का तीसरा दोहरा शतक जमा दिया। उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ यह पारी खेली। वार्नर के टेस्ट करियर का ये 100वां टेस्ट मैच है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में वे साल 2017 के बाद दोहरा शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। आइये जानते हैं वार्नर की पारी और टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों के बारे में।
ऐसी रही वार्नर की पारी
इस पारी में वार्नर एक अलग की लेवल पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। उन्होंने 78.74 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए प्रोटियाज गेंदबाजों के साथ जमकर खिलवाड़ किया। रिटायर्ड हर्ट होने से पहले उन्होंने 254 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 200 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 16 चौके और दो छक्के जमाए। तीसरे विकेट के लिए उनके और स्टीव स्मिथ (85) के बीच 337 गेंदों में 239 रनों की दोहरी शतकीय साझेदारी हुई।
एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा दोहरे शतक
वार्नर टेस्ट क्रिकेट में अपने 100वें मैच में दोहरा शतक जमाने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अलावा इंग्लैंड के जो रूट भी ये कारनामा कर चुके हैं। रूट ने भारत के खिलाफ 2021 के चेन्नई टेस्ट के दौरान 218 रनों की पारी खेली थी। एक्टिव खिलाड़ियों में वार्नर चौथे सबसे ज्यादा दोहरे शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। सूची में विराट कोहली (7), रूट (5), स्मिथ और विलियमसन (4-4) और चेतेश्वर पुजारा (3) शामिल हैं।
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में दोहरा शतक
वार्नर क्रिकेट इतिहास में बॉक्सिंग डे टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले आठवें बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं एक्टिव बल्लेबाजों में वे ऐसा करने वाले केवल एकमात्र बल्लेबाज हैं। बॉक्सिंड डे टेस्ट मैच में दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज इस प्रकार हैं: 1968: बिल लॉरी 1983: ग्राहम यलोप 1984: विवियन रिचर्ड्स 2002: जस्टिन लैंगर 2003: रिकी पोंटिंग 2016: अजहर अली 2017: एलिस्टेयर कुक 2022: डेविड वॉर्नर*
ऐसा रहा है वार्नर का टेस्ट करियर
न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले वार्नर ने अब तक 183 पारियों में बल्लेबाजी की है। उन्होंने 46.41 की औसत और 71.36 की स्ट्राइक रेट से 8,122 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 335 रनों का है। खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में उनके नाम एक तिहरा शतक, तीन दोहरे शतक, 25 शतक और 34 अर्धशतक दर्ज हैं। वे ऑस्ट्रेलिया के आठवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
मैच में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत
वार्नर और स्मिथ की शानदार पारियों की बदौलत मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में खड़ी नजर आ रही है। दक्षिण अफ्रीका पर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बढ़त बढ़कर 197 रनों पर पहुंच चुकी है। कंगारू टीम पहली पारी में अभी तक तीन विकेट खोकर 386 रन बना चुकी है। अब टीम की नजर बढ़त में इजाफा कर विरोधियों पर दबाव बनाने की होगी। दक्षिण अफ्रीका टीम पहली पारी में केवल 189 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई थी।