दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर ने महज 27 गेंदों में जड़ा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। उन्होंने सीरीज के तीसरे मुकाबले में अर्धशतक लगाते हुए 78 रन की पारी खेली। वार्नर की उम्दा पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम को सेनवेस पार्क स्टेडियम में खेले गए मैच में 111 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। आइए वार्नर की पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
वार्नर ने महज 27 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वार्नर ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने ट्रेविस हेड (38) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 79 रन जोड़े। अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने वाले अनुभवी बल्लेबाज ने 56 गेंदों में 78 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए। यह उनके वनडे करियर का 28वां अर्धशतक रहा।
जबरदस्त रहे हैं वार्नर के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आंकड़े
वार्नर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक 26 मैच खेले हैं, जिसमें 45.80 की औसत और 103.11 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,191 रन बनाए हैं। इस बीच वह प्रोटियाज टीम के विरुद्ध 173 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 शतक और इतने ही अर्धशतक लगा चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका की धरती पर खेलते हुए उन्होंने 52.40 की औसत के साथ 786 रन बनाए हैं।
शानदार रहा है वार्नर का वनडे करियर
वार्नर ने अपने अब तक के वनडे करियर में 145 मैचों में 45.03 की औसत और 95.78 की स्ट्राइक रेट के साथ 6,214 रन बनाए हैं। इस बीच वह 20 शतक भी लगा चुके हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 179 रन है। वार्नर ने साल 2009 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ ही अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। वह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया से वनडे प्रारूप में 8वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
सीरीज के दूसरे वनडे मैच में वार्नर ने अपना 20वां शतक लगाया था। उस पारी के दौरान वार्नर ने बतौर सलामी बल्लेबाज अपने 6,000 वनडे रन भी पूरे किए थे। वह सलामी बल्लेबाज के रूप में ये आंकड़ा छूने वाले सिर्फ दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बने थे।
वार्नर के अर्धशतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को मिली करारी शिकस्त
दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 111 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की है। सेनवेस पार्क स्टेडियम में खेले गए मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एडेन मार्करम के शतक (102*) की मदद से 6 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए। जवाब में विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 34.3 ओवर में 227 रन बनाकर ढेर हो गई।