Page Loader
अभी टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे डेविड वार्नर, बोले- मैं 2024 तक खेल रहा हूं
डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया की ओर से 102 टेस्ट में 8,158 रन बनाए हैं (फोटो: ट्विटर/@ICC)

अभी टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे डेविड वार्नर, बोले- मैं 2024 तक खेल रहा हूं

Feb 23, 2023
05:56 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर होने के बाद स्वदेश लौट गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्टार को दिल्ली में दूसरे टेस्ट में कोहनी में फ्रैक्चर हो गया था। भारत के खिलाफ सीरीज में वार्नर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। इस स्टार बल्लेबाज ने गुरुवार को अपने भविष्य के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि उनके पास अगले 12 महीने का समय है। आइए आगे जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है।

रिपोर्ट

मेरे पास अगले 12 महीने हैं- वार्नर 

वार्नर ने मीडिया से कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि मैं 2024 तक खेल रहा हूं। अगर चयनकर्ताओं को लगता है कि मैं अपने स्थान के लिए योग्य नहीं हूं, तो मैं सफेद गेंद (लिमिटेड ओवर) के क्रिकेट पर जोर दे सकता हूं।" उन्होंने आगे कहा, "मेरे पास अगले 12 महीने हैं। टीम के लिए आगे बहुत क्रिकेट है। मैं रन बनाना जारी रख सकता हूं और टीम में जगह बना सकता हूं।"

रिपोर्ट

वार्नर को लेकर चयनकर्ता का जवाब संदिग्ध 

ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता टोनी डोडेमेड्यू से एशेज सीरीज में वार्नर की जगह के बारे में पूछने पर बताया, "हम इस बात को लेकर चिंतित हैं कि हम अगले दो टेस्ट (भारत में) से क्या हासिल कर सकते हैं। इस समय हमारा ध्यान स्पष्ट है।" उन्होंने कहा, "हम एशेज की योजना पर बाद में विचार करेंगे, लेकिन हम टेस्ट सीरीज के लिए सर्वश्रेष्ठ फिट और उपलब्ध खिलाड़ियों को चुनने के लिए प्रतिबद्ध हैं। खासकर एशेज जैसी बड़ी सीरीज के लिए।"

रिपोर्ट

परेशानियों से जूझ रही है कंगारू टीम, वनडे सीरीज के वापस भारत आ सकते हैं वार्नर 

वार्नर मौजूदा सीरीज से बाहर होने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में शामिल हैं। इससे पहले मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन चोटिल होने के कारण पहले दो टेस्ट नहीं खेल पाए थे। साथ ही तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। हालांकि, वार्नर को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। ऐसी उम्मीद है कि वह तब तक फिट होकर भारत लौट आएंगे।

रिपोर्ट

वार्नर का टेस्ट क्रिकेट करियर 

न्यूजीलैंड के खिलाफ 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले वार्नर ने अब तक 102 टेस्ट मैच खेले हैं। इस विस्फोटक बल्लेबाज 187 पारियों में 45.58 की औसत और 71.04 की स्ट्राइक रेट से 8,158 रन बनाए हैं। 36 साल के इस खिलाड़ी ने टेस्ट में एक तिहरा शतक, 3 दोहरे शतक, 25 शतक और 34 अर्धशतक जमाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में वार्नर का उच्चतम स्कोर 335 रनों का है, जिसे उन्होंने 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में बनाया था।