ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका: डेविड वार्नर ने अपने 100वें टेस्ट में जमाया शतक, बनाए ये रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार शतक जमा दिया। इस सलामी बल्लेबाज का उनके टेस्ट करियर का ये 25वां शतक है। उनका शतक इसलिए भी खास बन गया, क्योंकि ये उनके 100वें टेस्ट मैच में आया है। वार्नर क्रिकेट इतिहास के ऐसे दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने 100वें वनडे और टेस्ट दोनों मैचों में शतक जमाने का कारनामा किया है। जानते हैं उनकी पारी के बारे में।
ऐसी रही वार्नर की पारी
इस पारी में वार्नर शानदार लय में नजर आए और 65 से ऊपर की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की। इस पारी में वे अब तक नौ से अधिक चौके भी जमा चुके हैं। 36 साल के वार्नर अब तक तीसरे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर 125 रनों से ऊपर की साझेदारी कर चुके हैं। इससे पहले युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (14) के साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े थे।
100वें टेस्ट में शतक
टेस्ट क्रिकेट के लंबे इतिहास में काफी कम ही ऐसे मौके देखने को मिले हैं जब किसी बल्लेबाज ने अपने 100वें टेस्ट में शतक जमाया हो। वार्नर इस कारनामे को करने वाले विश्व क्रिकेट के केवल 10वें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले 100वें टेस्ट में शतक जमाने वाले बल्लेबाज इस प्रकार हैं- कॉलिन कॉड्रे, गॉर्डन ग्रीनिज , जावेद मियांदाद, एलेक स्टीवर्ट, इंजमाम-उल-हक, रिकी पोंटिंग, ग्रीम स्मिथ, हाशिम अमला और जो रूट।
बतौर ओपनर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक
वार्नर ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपने 5,000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए हैं। अब वे ऑस्ट्रेलिया में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में उनसे आगे पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (7,578), एलन बॉर्डर (5,743), स्टीव वॉ (5,710), मैध्यू हेडन (5,210) ही हैं। इसके अलावा वार्नर बतौर ओपनर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक (45) जमाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी हासिल की।
वार्नर ने किए ये खास कमाल
वार्नर विश्व क्रिकेट के ऐसे पांचवें टेस्ट ओपनर बन गए हैं जिन्होंने 25 या उससे अधिक शतक जमाए हैं। इस सूची में उनसे आगे भारत के सुनील गावस्कर (33), इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक (31), ऑस्ट्रेलिया के हेडन (30) और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (27) हैं। वार्नर विश्व क्रिकेट के ऐसे इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित एडिलेड ओवल, गाबा, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG), सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) और वाका पर तीन-तीन टेस्ट शतक जमाए हैं।
एक्टिव क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा शतक वार्नर के
वार्नर एक्टिव क्रिकेटर्स में दूसरे सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक जमाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। इस सूची में पहले नंबर पर विराट कोहली (72), दूसरे पर वार्नर (45*), तीसरे पर जो रूट (44), चौथे पर स्मिथ (41) और पांचवें नंबर पर रोहित शर्मा (41) हैं।
वार्नर ने पूरे किए 8,000 टेस्ट रन, ऐसा करने वाले आठवें ऑस्ट्रेलियाई
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में वार्नर ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। अपनी पारी का 78वां रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 8,000 रन पूरे करने वाले आठवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए। एक्टिव बल्लेबाजों में वे ऐसा करने वाले स्मिथ के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से वार्नर से अधिक रन पोंटिंग (13,378), बॉर्डर (11,174), स्टीव (10,927), माइकल क्लार्क (8,643), हेडन (8,625), स्मिथ (8,458), मार्क वॉ (8,029) ने बनाए हैं।