टी-20 क्रिकेट: घरेलू सरजमीं पर 39.08 की औसत से रन बनाते हैं डेविड वार्नर, जानिए आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 9 फरवरी से शुरू होने वाली 3 मैच की घरेलू टी-20 सीरीज में सबकी निगाहें डेविड वार्नर पर होगी। घरेलू सरजमीं पर वह टी-20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं और उनका रिकॉर्ड भी कमाल का रहा है। ऐसे में उनसे टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
ऑस्ट्रेलिया में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
घरेलू सरजमीं पर वार्नर ने 31 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 39.08 की औसत के साथ 977 रन बनाने में सफल रहे हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 148.03 की रही है। उन्होंने 7 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया है। केवल आरोन फिंच (1,132) ने ऑस्ट्रेलिया में उनसे ज्यादा रन बनाए हैं। घरेलू टी-20 मैच में वार्नर से ज्यादा औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाजों में केवल विराट कोहली (50.87), बाबर आजम (47.53) और केन विलियमसन (40.39) हैं।
वार्नर ऑस्ट्रेलिया में पूरे कर सकते हैं 2,000 टी-20 रन
सभी तरह की टी-20 क्रिकेट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया में वार्नर ने 66 मैचों में 36.27 की औसत से 1,995 रन बनाए हैं। इसमें 14 अर्द्धशतक और 2 शतक शामिल है। वार्नर ने बिग बैश लीग (BBL) में 11 मैचों में 33.44 की औसत से 301 रन बनाए हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में वह 5 रन बनाते ही अपनी सरजमीं पर 2,000 टी-20 रन भी पूरे कर लेंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ कैसा रहा वार्नर का प्रदर्शन?
वार्नर ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2009 में खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने 12 मुकाबले खेले हैं और इसकी 12 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 489 रन बनाए हैं। उनकी औसत 44.45 की रही है। वार्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 158.76 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89* रन रहा है।
वार्नर के टी-20 करियर पर एक नजर
वार्नर ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2009 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 99 मुकाबले खेले हैं और इसकी 99 पारियों में 11 बार नाबाद रहते हुए 2,894 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 141.30 और औसत 32.88 की रही है। उनके बल्ले से 24 अर्धशतक और 1 शतक निकला है। वार्नर अपनी टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पहले स्थान पर आरोन फिंच (3,120) हैं।