डेविड वार्नर IPL के जीते हुए मैचों में सर्वाधिक बार रहे हैं शीर्ष स्कोरर, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। इस बार दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम 23 मार्च को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच में अपने अभियान का आगाज करेगी। टीम को इस बार भी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। वार्नर टीम के लिए हमेशा मैच जिताऊ खिलाड़ी रहे हैं। यही कारण है कि उनके नाम IPL इतिहास में जीते हुए मैचों में सर्वाधिक बार शीर्ष स्कोरर रहने का रिकॉर्ड दर्ज है।
वार्नर 34 बार जीते हुए मैचों में रहे शीर्ष स्कोरर
वार्नर IPL इतिहास में जीते हुए मैचों में सर्वाधिक 34 बार शीर्ष स्कोरर रहे हैं। इस सूची में रोहित शर्मा (30) दूसरे, शिखर धवन (28) तीसरे, गौतम गंभीर (27) चौथे, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स (25-25) 5वें, अजिंक्य रहाणे (24) छठे, विराट कोहली (22) 7वें और सुरेश रैना व फाफ डु प्लेसिस (21-21) 8वें पायदान पर हैं। वार्नर IPL में सर्वाधिक 64 बार मैच में शीर्ष स्कोरर रहे हैं। कोई अन्य खिलाड़ी 60 बार भी ऐसा नहीं कर पाया है।
वार्नर ने IPL में किया है धमाकेदार प्रदर्शन
वार्नर ने साल 2009 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ अपने IPL करियर की आगाज किया था। वह अब तक 176 मैच में 41.54 की औसत और 139.92 की स्ट्राइक रेट के साथ 6,397 रन अपने नाम कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 60 अर्धशतक जड़े हैं। वह लीग में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 126 रन का रहा है। वह अब तक 22 बार नाबाद भी रह चुके हैं।