भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसकी शुरुआत 27 नवंबर से होनी है। इस सीरीज के अलावा दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी-20 और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है। ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक ओपनर डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ काफी अच्छा रहा है। एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जो वनडे सीरीज के दौरान वॉर्नर बना सकते हैं।
वॉर्नर का करियर और भारत के खिलाफ प्रदर्शन
126 वनडे मैचों में वॉर्नर ने 44.94 की औसत के साथ 5,303 रन बनाए हैं। वनडे में वॉर्नर का स्ट्राइक-रेट 95.42 का रहा है। उन्होंने अब तक 18 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं जिसमें 179 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। वॉर्नर ने भारत के खिलाफ 49.29 की शानदार औसत के साथ 838 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ तीन शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं।
भारत के खिलाफ 1,000 वनडे रन बनाने वाले 10वें ऑस्ट्रेलियाई बन सकते हैं वॉर्नर
भारत के खिलाफ अपने 1,000 वनडे रन पूरे करने से वॉर्नर 162 रन ही दूर हैं। ऐसा करने वाले वह 10वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन सकते हैं। इस दौरान वह भारत के खिलाफ रन बनाने के मामले में माइकल क्लार्क (858), ज्योफ मार्श (943) और मार्क वॉ (974) से भी आगे निकल सकते हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज में यदि वॉर्नर का बल्ला चला तो निश्चित रूप से वह इन उपलब्धियों को हासिल कर लेंगे।
ये रिकॉर्ड्स भी बना सकते हैं वॉर्नर
वॉर्नर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों डेमिएन मार्टिन (5,346) और माइकल हसी (5,442) को वनडे रनों के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं। शेन वॉटसन (570) को चौकों के मामले में पीछे छोड़ने के लिए वॉर्नर को 13 चौके लगाने की जरूरत है। वह (82) मैथ्यू हेडन (87) से छक्कों के मामले में आगे निकल सकते हैं। एक शतक लगाने के साथ ही वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें ऑस्ट्रेलियाई बन सकते हैं वॉर्नर
भारत के खिलाफ एक भी बार शून्य पर आउट नहीं हुए वॉर्नर ने उनके खिलाफ 87 चौके लगाए हैं। वह भारत के खिलाफ 100 चौके लगाने वाले पांचवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन सकते हैं।