टी-20 विश्व कप 2024 के दौरान डेविड वार्नर बना सकते है ये रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को ग्रुप-B में रखा गया है। इस बार मिचेल मार्श की कप्तानी में कंगारू टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को ओमान क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले से करेगी। अनुभवी डेविड वार्नर के ऊपर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। वह अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से होने वाले आगामी संस्करण में कुछ रिकॉर्ड्स बना सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन
वार्नर सभी प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ रहे हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 3,000 से अधिक रन बनाने वाले केवल 2 खिलाड़ियों में से एक हैं। वार्नर के नाम वर्तमान में 103 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 142.67 की स्ट्राइक रेट से 3,099 रन हैं। वह पूर्व कप्तान आरोन फिंच (3,120) को पीछे छोड़कर इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।
टी-20 विश्व कप में 1,000 रन बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई
वार्नर ने टी-20 विश्व कप के 34 मैचों में 25.18 की औसत से 806 रन बनाए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह उन 6 बल्लेबाजों में शुमार हैं, जो 800+ रन बना चुके हैं। वार्नर टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए 1,000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। सक्रिय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में वार्नर के बाद दूसरे सर्वाधिक रन ग्लेन मैक्सवेल (446) के हैं।
टी-20 विश्व कप में 100 चौके
वार्नर ने टी-20 विश्व कप में अब तक कुल 86 चौके लगाए हैं। वह इस टूर्नामेंट में अपने चौकों का शतक पूरा कर सकते हैं और ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई और कुल चौथे बल्लेबाज बन सकते हैं। बता दें कि टी-20 विश्व कप के इतिहास में अब तक केवल 3 खिलाड़ियों ने 100+ चौके लगाए हैं। श्रीलंका के महेला जयवर्धने व तिलकरत्ने दिलशान और भारत के विराट कोहली ऐसा कर चुके हैं।
टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक 50+ स्कोर
वार्नर टी-20 क्रिकेट में 12,000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। उन्होंने 378 टी-20 मैचों में 36.73 की औसत और 140.09 की स्ट्राइक रेट से 12,233 रन बनाए हैं। वह 8 शतक और 102 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। वार्नर टी-20 क्रिकेट में क्रिस गेल के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक 50+ स्कोर (110) बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह इस मामले में गेल को पीछे छोड़ देंगे।