IPL 2024 में डेविड वार्नर बना सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स (DC) अपने अभियान का आगाज 23 मार्च को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुकाबले से करेगी। अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर से DC की टीम अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। वह इस लीग में निरंतर रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। इस बीच उन रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं, जिन्हें वार्नर आगामी सीजन में बना सकते हैं।
IPL में 6,500 रन बनाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज
वार्नर ने अब तक IPL में 176 मैच खेले हैं, जिसमें 41.54 की औसत और 139.92 की स्ट्राइक रेट के साथ 6,397 रन किए हैं। वह 6,500 रन बनाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे। अब तक विराट कोहली (7,263) और शिखर धवन (6,617) ही लीग में 6,500 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं। अगर वार्नर आगामी सीजन में 603 रन बनाने में कामयाब होते हैं, तो आगामी सीजन में 7,000 रन पूरे कर लेंगे।
DC की ओर से पूरे कर सकते हैं 3,000 रन
वार्नर ने IPL में DC की ओर से 83 मैच खेले हैं, जिसमें 32.48 की औसत और 135.43 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,404 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 109* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक और 21 अर्धशतक निकले हैं। वह DC की ओर से 3,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। बता दें कि DC की ओर से वार्नर से ज्यादा रन सिर्फ कप्तान ऋषभ पंत (2,838) ने बनाए हैं।
चौके और छक्के में हासिल कर सकते हैं ये मुकाम
वार्नर ने अपने IPL करियर में 646 चौके और 226 छक्के लगाए हैं। वह 650 चौकों और 250 छक्कों के आंकड़े को छू सकते हैं। वार्नर ने अपनी मौजूदा टीम DC की ओर से 83 छक्के लगाए हैं। वह इस टीम से 100 छक्के लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। DC की ओर से छक्के लगाने के मामले में वह श्रेयस अय्यर (88) और वीरेंद्र सहवाग से भी आगे निकल सकते हैं।
वार्नर ने पहले 10 ओवर में जड़े हैं रिकॉर्ड 28 अर्धशतक
वार्नर IPL इतिहास के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने इस लीग में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए पहले 10 ओवरों में सबसे ज्यादा 28 अर्धशतक जड़े हैं। इस मामले में कोई उनके आस-पास भी नहीं है। सूची में क्रिस गेल (14) दूसरे, सहवाग (13) तीसरे, जोस बटलर (11) चौथे, शिखर धवन, क्विंटन डिकॉक और पृथ्वी शाॅ (9-9) 5वें, ड्वेन स्मिथ और विराट कोहली (8-8) छठे और शेन वॉट्सन और एडम गिलक्रिस्ट (7-7) 7वें पायदान पर मौजूद हैं।