
IPL 2022 में ये अहम रिकार्ड्स बना सकते हैं डेविड वार्नर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन में डेविड वार्नर दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। IPL 2022 की नीलामी में उन्हें 6.25 करोड़ रुपये की धनराशि में खरीदा गया है।
पिछले सीजन तक सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम से खेलने वाले वार्नर लीग में निरंतर रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं।
वह आगामी सीजन में कुछ अहम रिकार्ड्स बना सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
IPL करियर
रनों के मामले में रैना से आगे निकल जाएंगे वार्नर
IPL में वार्नर ने 150 मैचों में 41.59 की औसत और लगभग 140 के स्ट्राइक रेट से 5,449 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने चार शतक और 50 अर्धशतक जड़े हैं।
वह विराट कोहली (6,283), शिखर धवन (5,784), रोहित शर्मा (5,611) और सुरेश रैना (5,528) के बाद पांचवे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
IPL 2021 में वार्नर रनों के मामले में रैना से आगे निकल सकते हैं।
शतक
शतकों के मामले में ये रिकार्ड बना सकते हैं वार्नर
वार्नर (4) IPL में सर्वाधिक शतकों के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
केवल कोहली (5) और गेल (6) अन्य दो बल्लेबाज हैं, जिन्होंने उनसे ज्यादा शतक लगाए हैं।
वह इस रिकॉर्ड को शेन वॉटसन (4) के साथ साझा करता है और उनके बाद एबी डिविलियर्स (3) इस सूची में अन्य बल्लेबाज हैं।
वह IPL 2022 में दो और शतक लगाकर गेल की बराबरी कर सकते हैं।
बॉउंड्रीज
चौकों-छक्कों में ये उपलब्धि हासिल कर सकते हैं वार्नर
वार्नर IPL के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं और चौकों-छक्कों में रन बनाते हैं।
उन्होंने अब तक 526 चौके लगाए हैं और इस मामले में कोहली (546) और धवन (654) के बाद तीसरे स्थान पर हैं।
वह इस सीजन में 550 चौकों का आंकड़ा पार कर सकते हैं।
छक्कों के मामले में वार्नर (200) कुल मिलाकर आठवें स्थान पर हैं और वह आगामी सीजन में रैना (203) से आगे निकल सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
वार्नर ने ओपनर के तौर पर 129 पारियों में 44 अर्धशतक के साथ 4,794 रन बनाए हैं। वह 5,000 रन बनाने वाले दूसरे सलामी बल्लेबाज बन सकते हैं। वह बतौर ओपनर 50 अर्धशतक भी पूरे कर सकते हैं।