
विश्व कप 2019: ऑस्ट्रेलिया के पहले मैच में डेविड वॉर्नर के खेलने पर संशय, जानें क्यों
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर को अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में चोट के कारण बाहर बैठना पड़ सकता है।
वॉर्नर ने बीते सोमवार को हुए श्रीलंका के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में भी हिस्सा नहीं लिया था।
हालांकि, गुरुवार को वॉर्नर ने फिटनेस टेस्ट दिया। अब वॉर्नर के खेलने पर अंतिम फैसला मैच से पहले टीम प्रबंधन को करना है।
वॉर्नर बॉल टेंपिरंग मामले में एक साल का बैन झेलने के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।
बयान
वॉर्नर खेलने के लिए बेताब है- जस्टिन लैंगर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, "वह (वॉर्नर) खेलने के लिए बेताब है, वह सभी 15 खिलाड़ियों की तरह खेलना पसंद करेगा। उसके दाहिने घुटने में थोड़ी सूजन है। हम देखेंग कि मैच से पहले तक वह इसको कैसे लेकर जाता है।"
बातचीत
वॉर्नर अगर फिट हुए तो ओपनिंग करेंगे- लैंगर
लैंगर ने आगे कहा कि अगर वॉर्नर को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में खेलने के लिए मंजूरी दे दी जाती है तो वॉर्नर ओपनिंग करेंगे, लेकिन उनकी फिटनेस पर मैच से पहले ही फैसला लिया जाएगा।
लैंगर ने कहा, "पहले से फैसला करना बेहतर होगा। उम्मीद है कि हम मैच से पहले शाम तक फैसला कर लेंगे। अगर वह कहते हैं कि हां मैं खेलने के लिए तैयार हूं। तो मुझे यकीन है कि वह खेलेंगे।"
फ्लैशबैक
2015 विश्व कप में 275 रनों से हारा था अफगानिस्तान
2015 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 275 रनों से हराया था। जो विश्व कप के इतिहास में रनों के अंतराल से सबसे बड़ी जीत है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 417 रन बनाए थे, जिसके जवाब में अफगानिस्तान 142 रनों पर सिमट गई थी।
वॉर्नर ने इस मैच में 133 गेंदो में 178 रन बनाए थे। 2015 विश्व कप में वॉर्नर ने 49.28 की औसत से 345 रन बनाए थे।
जानकारी
IPL 2019 में वॉर्नर ने किया था शानदार प्रदर्शन
एक साल बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाले डेविड वॉर्नर ने IPL 2019 में शानदार प्रदर्शन किया था। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए वॉर्नर ने 12 मैचों में 692 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप जीती थी।