
डेविड वार्नर 150 वनडे खेलने वाले 20वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने, जानिए उनका प्रदर्शन
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला डेविड वार्नर के वनडे करियर का 150वां मैच है।
18 जनवरी, 2009 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले वार्नर ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे में 8वें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने इससे पहले खेले 150 वनडे की 148 पारियों में 6,397 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी औसत 44.73 की और स्ट्राइक रेट 96.44 की रही है।
सर्वाधिक
रिकी पोंटिंग ने खेले हैं ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक वनडे मैच
वार्नर ऑस्ट्रेलिया की ओर से 150 वनडे खेलने वाले 20वें खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से रिकी पोंटिंग ने सर्वाधिक वनडे खेले हैं। उन्होंने 374 वनडे में 13,589 रन बनाए।
सूची में दूसरे नंबर पर स्टीव वॉ (325), तीसरे पर एडम गिलक्रिस्ट (286), चौथे पर एलन बॉर्डर (273), 5वें पर ग्लेन मैकग्राथ (249), छठे पर माइकल क्लार्क (245), 7वें पर मार्क वॉ (244), 8वें पर माइकल बेवन (232), 9वें पर ब्रेट ली (221) और 10वें पर डेमियन मार्टिन (208) हैं।
प्रदर्शन
सीरीज में वार्नर का प्रदर्शन
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में वार्नर ने अर्धशतक लगाया था। उन्होंने 53 गेंदों पर 52 रन बनाए थे।
इंदौर में खेले गए दूसरे मुकाबले में भी वार्नर ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 39 गेंदों पर 53 रन जड़ दिए थे।
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ने आखिरी वनडे में भी अर्धशतक लगाया। इस मैच में उन्होंने तूफानी अंदाज में पारी की शुरुआत की और 34 गेंदों पर 56 रन बनाए दिए।