दासुन शनाका को श्रीलंका का टी-20 कप्तान बनाया गया, वेस्टइंडीज दौरे पर करेंगे अगुवाई
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। 03 मार्च से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए दासुन शनाका को श्रीलंका का कप्तान बनाया गया है। उन्हें तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की जगह ये जिम्मेदारी मिली है। दूसरी तरफ वनडे टीम की कमान दिमुथ करुणारत्ने संभालेंगे। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
पहले भी टी-20 टीम की कप्तानी कर चुके हैं शनाका
शनाका इससे पहली भी श्रीलंका के टी-20 टीम की कप्तानी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में 2019 में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। शनका ने लंका प्रीमियर लीग (LPL) में दांबुला वाइकिंग फ्रेंचाइजी की कप्तानी भी की है। वहीं हाल ही में कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले तेज गेंदबाज लाहिरु कुमारा को लिमिटेड ओवर सीरीज की टीम में नहीं चुना गया है। उनकी जगह सुरंगा लकमल को टीम में मौका मिला है।
ऐसा रहा है शनाका का टी-20 करियर
दाएं हाथ के ऑलराउंडर शनाका ने अब तक 40 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें एक अर्धशतक की मदद से 483 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ उन्होंने गेंदबाजी में 3/16 के बेस्ट प्रदर्शन के साथ 11 विकेट भी हासिल किए हैं।
लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम में हैं तीन अनकैप्ड खिलाड़ी
लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और मध्यक्रम के बल्लेबाज एशेन बंडारा पहली बार टीम में चुने गए हैं। दूसरी तरफ तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका भी टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं। अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण एक साल का बैन पूरा करने वाले स्पिनर अकिला धनंजया भी टीम में चुने गए हैं।
लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम
युवा खिलाड़ियों के अलावा टीम में एंजेलो मैथ्यूज, थिसारा परेरा, दिनेश चंडीमल और निरोशन डिकवेला जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं। श्रीलंकाई टीम: दिमुथ करुणारत्ने (वनडे कप्तान), दासुन शनाका (टी-20 कप्तान), दानुष्का गुणाथिलाका, पैथुम निसांका, एशेन बंडारा, ओशदा फर्नांडो, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, थिसारा परेरा, कामिंदु मेंडिस, वनिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, नुवान प्रदीप, असिता फर्नांडो, दुशमंथा चमीरा, अकिला धनंजया, लक्षन संदाकन, दिलशान मदुशंका और सुरंगा लकमल।
मार्च से शुरू होना है श्रीलंका का वेस्टइंडीज का दौरा
03 मार्च को पहले टी-20 के साथ श्रीलंका के दौरे की शुरुआत होगी। अगले दो टी-20 क्रमशः 05 और 07 मार्च को होने हैं। टी-20 सीरीज एंटीगुआ के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में होनी है। इसके बाद 10, 12 और 14 मार्च को वनडे मैच होने हैं। अंत में 21 से 25 मार्च पहला टेस्ट और 29 मार्च से 02 अप्रैल के बीच आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के लिए अभी टीम की घोषणा नहीं हुई है।