डेरिल मिचेल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से हुए बाहर, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 13 फरवरी से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है।
टीम के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल पैर की चोट के कारण इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
इसके अलावा वह 21 फरवरी से घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जाने वाली 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे।
इससे टीम को उनकी जगह भरने के लिए मशक्कत करनी पड़ सकती है।
बयान
मुख्य कोच गैरी स्टीड ने दिया बयान
न्यूजीलैंड टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, "मिचेल तीनों प्रारूपों में टीम के महत्वपूर्ण सदस्य है और आने वाले मैचों में हम उन्हें फिट स्थिति में चाहते हैं।"
उन्होंने कहा, "आगे के कार्यक्रम को देखते हुए यह मिचेल के पुनर्वास का बिल्कुल सही समय है। विल ओ'रूर्के को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है, लेकिन यह देखना होगा कि उन्हें डेब्यू का मौका मिलता है या विल यंग को एकादश में जगह मिलती है।"
पुष्टि
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेलेंगे केन विलियमसन
स्टीड ने स्पष्ट किया है कि नियमित कप्तान केन विलियमसन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे, जबकि तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को टीम में वापस बुलाया जा सकता है।
उन्होंने कहा, "विलियमसन की पत्नी इस समय गर्भवती हैं और टी-20 सीरीज के दौरान उनके पत्नी के साथ रहने की संभावना है। हालांकि, सीरीज के लिए बोल्ट को बुलाया जा सकता है। इस संबंध में मेरी उनसे बातचीत चल रही है।"
करियर
कैसा रहा है मिचेल का टेस्ट करियर?
मिचेल ने दिसंबर 2019 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था।
उन्होंने अब तक 21 टेस्ट की 33 पारियों में 53.46 की औसत से 1,497 रन अपने नाम किए हैं। इसमें 5 शतक और 9 अर्धशतक भी शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 190 रन रहा है।
न्यूजीलैंड की धरती पर उन्होंने 17 पारियों में 49.85 की औसत और 56.93 की स्ट्राइक रेट से 498 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं।
आंकड़े
मिचेल के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
मिचेल ने फरवरी 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था।
उन्होंने अब तक 63 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 60 पारियों में 26.25 की औसत और 138.61 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,260 रन अपने नाम किए हैं।
न्यूजीलैंड की धरती पर उन्होंने 21 पारियों में 25.50 की औसत और 143.15 की स्ट्राइक रेट से 408 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं।