
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: डेरिल मिचेल ने पूरे किए अपने 1,500 टेस्ट रन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन खास उपलब्धि हासिल की है।
कीवी टीम की पहली पारी में वह 11 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इस दौरान 3 रन बनाते ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 1,500 रन पूरे कर लिए।
इसी तरह 369 रन का लक्ष्य लेकर उतरी कीवी टीम की दूसरी पारी में वह 12 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
उपलब्धि
मिचेल ने 22वें टेस्ट में हासिल की यह उपलब्धि
मिचेल ने 22वें टेस्ट की 34वीं पारी में अपने 1,500 रन पूरे किए हैं। वह ऐसा करने कीवी टीम के 39वें बल्लेबाज बने हैं।
कीवी टीम के लिए टेस्ट में सर्वाधिक रन केन विलियमसन (8,675) ने बनाए हैं। मिचेल के अब 22 टेस्ट की 35 पारियों में 52 से अधिक की औसत से 1,520 रन हो गए हैं। इसमें 5 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है।
वह 1,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले 5वें सबसे तेज कीवी बल्लेबाज हैं।
प्रदर्शन
मिचेल के नाम दर्ज है यह खास रिकॉर्ड
मिचेल ने साल 2022 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में लगातार 3 शतक जड़कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वह ऐसा करने वाले पहले कीवी खिलाड़ी बने थे।
कुल मिलाकर वह 21वीं सदी में इंग्लैंड में एक टेस्ट श्रृंखला में 3 शतक लगाने वाले तीसरे मेहमान खिलाड़ी थे।
उन्होंने सीरीज में 107.60 की सनसनीखेज औसत से 482 रन बनाए थे। उसके बाद भी कीवी टीम को 3-0 से हार झेलनी पड़ी थी।