डेरिल मिचेल संयुक्त रूप से सबसे तेज 1,000 वनडे रन वाले कीवी बल्लेबाज बने, जानिए आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 79 रन से हरा दिया। रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए मैच में कीवी टीम 34 ओवर में जीत के लिए मिले 227 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी। इस मुकाबले में डेरिल मिचेल ने शानदार अर्धशतक (57) लगाया और इस दौरान अपने वनडे करियर के 1,000 रन पूरे किए। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मिचेल ने खेली संघर्षपूर्ण पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए जब न्यूजीलैंड ने 49 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया था, तब मिचेल क्रीज पर आए। उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच एक छोर संभाले रखा और 48 गेंदों में अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। इस बीच उन्होंने चौथे विकेट के लिए विल यंग (33) के साथ मिलकर 56 रन की साझेदारी की। अकेले संघर्ष कर रहे मिचेल 52 गेंदों में 57 रन बनाकर मोईन अली के द्वारा आउट हुए।
संयुक्त रूप से सबसे तेज 1,000 रन वाले कीवी बल्लेबाज बने मिचेल
मिचेल न्यूजीलैंड की ओर से संयुक्त रूप से सबसे कम पारियों में 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने 27 मैचों की 24 पारियों में ये आंकड़ा पार किया है। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व कीवी सलामी बल्लेबाज ग्लेन टर्नर की बराबरी की है, जिन्होंने 25 मैचों की 24 पारियों में ही ये आंकड़ा छूआ था। मिचेल ने अपने ही देश के पूर्व बल्लेबाज एंड्र्यू जॉन (25 पारी) के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
बेहतरीन चल रहा है मिचेल का वनडे करियर
मिचेल ने 2021 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक 27 मैचों की 24 पारियों में 50.20 की औसत और 94.18 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,004 रन बना लिए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 4 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। 50 ओवर प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 129 रन रहा है, जो उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ इसी साल में बनाया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
मिचेल के लिए ये साल शानदार बीत रहा है। उन्होंने 2023 में अब तक 14 वनडे मैचों में 48.53 की औसत के साथ 631 रन बना लिए हैं। वह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की ओर से इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
इंग्लैंड ने दूसरे मैच को जीतकर सीरीज में हासिल की बराबरी
इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 79 रन से हराकर 4 मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-1 से बराबरी की है। बारिश के खलल के चलते यह मैच 34-34 ओवर का खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए लियाम लिविंगस्टोन (95*) की पारी की बदौलत 226/7 का स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सभी विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की ओर से डेविड विली और रीस टॉपले ने 3-3 विकेट लिए।
मिचेल ने सीरीज के पहले वनडे में लगाया था शतक
मिचेल ने मौजूदा सीरीज के पहले वनडे मैच में 91 गेंदों में नाबाद 118 रन बनाए थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 2 पारियों में 122.37 की स्ट्राइक रेट के साथ 175 रन बनाए हैं।