इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में हासिल की बराबरी, ये बने रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 79 रन से हराकर 4 मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-1 से बराबरी की है। बारिश के खलल के चलते यह मैच 34-34 ओवर का खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए लियाम लिविंगस्टोन (95*) की पारी की बदौलत 226/7 का स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सभी विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड ने इस तरह दर्ज की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने महज 55 रन के स्कोर तक अपने 5 विकेट खो दिए। इसके बाद लिविंगस्टोन ने उम्दा पारी खेली। उनके अलावा निचले क्रम में सैम कर्रन ने 42 रन की पारी खेलकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में कीवी टीम ने 55 रन तक अपने 3 विकेट खो दिए। इसके बाद भी टीम ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। इस बीच डेरिल मिचेल ने अर्धशतक (57) लगाया, जो जीत के लिए नाकाफी था।
लिविंगस्टोन ने बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए लिविंगस्टोन ने 47 गेंदों में अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने छठे विकेट के लिए मोईन अली (33) के साथ मिलकर 48 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने कर्रन (42) के साथ मिलकर 112 रन की साझेदारी की। उन्होंने 78 गेंदों में नाबाद 95 रन बनाते हुए हुए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
न्यूजबाइट्स प्लस
लिविंगस्टोन ने अब वनडे में इंग्लैंड के लिए 7वें नंबर के बल्लेबाज के तौर पर तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। केवल बटलर (2014 में 121 रन) और मोईन (2017 में 102) ही इस मामले में लिविंगस्टोन से आगे हैं।
बोल्ट ने वनडे अंतरराष्ट्रीय में की दमदार वापसी
वनडे अंतरराष्ट्रीय में वापसी करने वाले बोल्ट ने अपने दूसरे ओवर में जॉनी बेयरस्टो (6) को मिचेल सैंटनर के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने उसी ओवर में अनुभवी जो रूट को खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने बेन स्टोक्स (1) का विकेट लेकर विपक्षी टीम की खराब शुरुआत कर दी। उनकी गति और स्विंग का इंग्लिश बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिखा। उन्होंने अपने 6 ओवर में 37 रन देते हुए कुल 3 विकेट लिए।
मिचेल ने अर्धशतक लगाते हुए पूरे किए अपने 1,000 रन
मिचेल ने अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 52 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली। वह मोईन की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान वनडे करियर में 1,000 रन भी पूरे किए हैं। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने रनों के मामले में लांस केर्न्स (987) को पीछे छोड़ दिया है। उनके अब 1,004 रन हो गए हैं।
संयुक्त रूप से सबसे तेज 1,000 रन वाले कीवी बल्लेबाज बने मिचेल
मिचेल न्यूजीलैंड की ओर से संयुक्त रूप से सबसे कम पारियों में 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने 27 मैचों की 24 पारियों में ये आंकड़ा पार किया है। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व कीवी सलामी बल्लेबाज ग्लेन टर्नर की बराबरी की है, जिन्होंने 25 मैचों की 24 पारियों में ही ये आंकड़ा छूआ था। मिचेल ने अपने ही देश के पूर्व बल्लेबाज एंड्र्यू जॉन (25 पारी) के रिकॉर्ड को तोड़ा है।