Page Loader
क्रिकेट वेस्टइंडीज के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स से जुड़ेंगे डैरेन सैमी, दो साल का होगा कार्यकाल
काफी शानदार रहा है सैमी का करियर

क्रिकेट वेस्टइंडीज के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स से जुड़ेंगे डैरेन सैमी, दो साल का होगा कार्यकाल

लेखन Neeraj Pandey
Jun 23, 2021
12:50 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज को दो बार टी-20 विश्व कप चैंपियन बनाने वाले कप्तान डैरेन सैमी अब क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स के साथ काम करेंगे। उन्हें गैर-सदस्य के रूप में बोर्ड से जोड़ा गया है और उनका कार्यकाल दो साल का होगा। बोर्ड के साथ विवाद के बाद सैमी ने 2017 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। हालांकि, अब उनकी बोर्ड के साथ वापसी राष्ट्रीय टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

बयान

इस मौके के लिए उत्सुक हूं- सैमी

सैमी ने कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट का बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर बनाया जाना उनके लिए गर्व की बात है और उनके पास राष्ट्रीय टीम के लिए अपना बेस्ट देने का एक और मौका आया है। उन्होंने आगे कहा, "मेरे सभी घरेलू, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय अनुभव ने मुझे वेस्टइंडीज क्रिकेट में प्रभाव छोड़ने के लिए तैयार किया है। मैं इस मौके के लिए उत्सुक भी हूं और मौका देने वालों का शुक्रिया भी अदा करता हूं।"

उपलब्धि

सेंट लूसिया से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले पहले क्रिकेटर हैं सैमी

वेस्टइंडीज के लिए खेलने वाले सैमी सेंट लूसिया के पहले क्रिकेटर हैं। उन्होंने 2004 में अपना डेब्यू किया था, लेकिन अधिक मैच नहीं खेल सके हैं। डेढ़ दशक लंबे करियर में सैमी ने केवल 38 टेस्ट खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने 126 वनडे और 68 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं। सैमी का डेब्यू मैच बारिश की वजह से धुल गया था और इसके बाद अगले तीन साल तक उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

करियर

ऐसा रहा है सैमी का करियर

ऑलराउंडर खिलाड़ी सैमी ने एक शतक और पांच अर्धशतकों की मदद से 1,323 टेस्ट रन बनाने के अलावा 84 विकेट भी चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे में नौ अर्धशतकों की मदद से 1,871 रन बनाए और 81 विकेट अपने नाम किए। टी-20 में उन्होंने केवल 587 रन बनाए और 44 विकेट चटकाए हैं। टी-20 में वह कोई अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। फिलहाल वह पेशावर जाल्मी के हेडकोच हैं।

कप्तानी

कप्तान के तौर पर हिट रहे सैमी

सैमी ने सबसे अधिक 47 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वेस्टइंडीज की कप्तानी की है और दो बार अपनी टीम को टी-20 विश्व कप जिता चुके हैं। उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 27 मैच जीते हैं और 17 में उन्हें हार मिली है। 2012 में सैमी की अगुवाई में पहली बार वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को हराकर फिर 2016 में इंग्लैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने 2011 से लेकर 2016 तक कप्तानी की थी।