WPL: किसी ने नहीं खरीदा तो इंग्लैंड की ऑलराउंडर डेनिले वाएट बोलीं- दिल टूट गया है
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में कई दिग्गज क्रिकेटर्स को निराशा हाथ लगी है। पांच टीमों ने कुल 87 खिलाड़ी खरीदे, लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर डेनिले वाएट को कोई खरीदार नहीं मिला। वाएट ने अब एक भावुक पोस्ट लिखा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'WPL में खेलना मेरा सपना था। दिल टूट गया है। जो भी लोग चुने गए उन सभी को बधाई। क्रिकेट खेलने के लिए भारत शानदार जगह है।'
ऐसा रहा है वाएट का टी-20 करियर
140 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी वाएट ने 21.27 की औसत के साथ 2,276 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। वाएट ने अपने रन 124.50 की स्ट्राइक-रेट से बनाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 45 पारियों में 15.54 की प्रभावी औसत से 46 विकेट लिए हैं। 11 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। 2010 से वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रही हैं।